नगर निगम का पानी चोरी कर अवैध मिनरल वाटर के कारखाने में बेचा करते थे.
ठाणे:
महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने ठाणे में टैंकर माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुद मौके पर पहुंचकर छापेमारी को अंजाम दिया. साथ ही संबंधित अधिकारी को फोन कर पानी चोरी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए डांट भी लगाई. दरअसल डोंबिवली में नगर निगम का पानी चोरी कर बेचा जाता था. डोंबिवली में पानी की समस्या के कारण यहां पर टैंकर माफिया सक्रिये थे और नगर निगम का पानी चोरी कर अवैध मिनरल वाटर के कारखाने में बेचा करते थे.
राजस्थान में बीजेपी-कांग्रेस की टक्कर के बीच कूदी AAP, केजरीवाल ने कही ये बात
टैंकर माफिया की जानकारी मिलने पर 4 स्थानों पर छापेमारी की गई है. इतना ही नहीं टैंकर चालकों के लाइसेंस मौके पर ही रद्द कर दिए गए. इस मामले में पुलिस ने टैंकर माफिया को हिरासत में भी लिया है.
Featured Video Of The Day
Trump Warns Iran: ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करेगा अमेरिका? | Trump Greenland Latest News | Iran News














