महाराष्ट्र : एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने अपने ‘लिव-इन-पार्टनर’ दूसरे ट्रांसजेंडर की हत्या की

पुलिस (Police) ने बताया कि दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर पर झगड़ा होता रहता था. सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भी उनके बीच झगड़ा (Quarrel) हुआ और पीड़ित पर उसके ‘पार्टनर’ ने फर्श की एक टाइल से वार किया कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र : एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने अपने साथी दूसरे ट्रांसजेंडर की हत्या कर दी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले में करीब 30 साल के एक ट्रांसजेंडर (Transgender) व्यक्ति की उसके ‘लिव-इन-पार्टनर' ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. भिवंडी नगर पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का आपस में संबंध था और वे गैबी नगर इलाके में एकसाथ रहते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन छोटी-छोटी बात पर झगड़ा होता था तथा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भी उनके बीच झगड़ा हुआ और पीड़ित पर उसके ‘पार्टनर' ने फर्श की एक टाइल से वार किया.

इलाके के एक अन्य ट्रांसजेंडर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पड़ोसियों ने सोमवार को हुए झगड़े में बीच-बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन आरोपी ने यह कहकर उन्हें भगा दिया कि यह उनका निजी मामला है. अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. ट्रांसजेंडर व्यक्ति की हत्या दूसरे ट्रांसजेंडर के द्वारा किया जाना, जो साथ में रहते हैं. यह खबर सुनने में जरूर अलग तरह की लगती है. लेकिन हत्या के पीछे की वजह अन्य मामलों की तरह घरेलू हिंसा ही देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Dharali Clouburst: धराली में जमीन से 35 फीट नीचे का सच | NDTV की Ground Report | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article