35 minutes ago
प्रयागराज:

बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में 'अमृत स्नान' के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. निरंजनी अखाड़े के साधु भी 'अमृत स्नान' के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को हार्दिक बधाई दी है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से अमृत स्नान की निगरानी कर रहे हैं. वे अपने आवास में बने वॉर रूम से तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

आज अमृत स्नान के लिए मेला क्षेत्र में कई बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही VVIP मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. लगातार एरियल सर्वे भी किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 7200 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं.

महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त का समय है 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक है. इस दौरान पवित्र संगम में स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं इससे व्यक्ति को जीवन के समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ सभी प्रकार के कष्टों से भी छुटकारा मिलता है.

Feb 03, 2025 12:50 (IST)

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों का मामला

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले पर न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. बता दें कि यह याचिका  वकील विशाल तिवारी ने दाखिल की है. जनहित याचिका में प्रयागराज महाकुंभ मे हुई भगदड़ पर स्टेटस रिपोर्ट और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. याचिका में सभी राज्यों द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र मे सुविधा सेंटर खोलने की मांग की गई है, जिससे गैर हिन्दी भाषी लोगों को सुविधा मिले.

याचिका में मांग की गई है कि ऐसे आयोजनों में वीआईपी मूवमेंट सीमित किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा स्पेस आम आदमी के लिए रखा जाए.

Feb 03, 2025 11:47 (IST)

महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज

बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते संत और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है.

Feb 03, 2025 11:28 (IST)

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है."

प्रयागराज : जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है. आज बसंत पंचमी है और होली भी करीब है. हर कोई आनंद मना रहा है. मैं सनातन धर्म को फलता-फूलता देख सकता हूं." 

Feb 03, 2025 11:11 (IST)

सतुआ बाबा जगद्गुरु ने महाकुंभ को बताया सनातन का प्रतीक

सतुआ बाबा, जगद्गुरु ने कहा कि साधु संतों ने हमेशा शांति का संदेश दिया है और यही हमारे देश का प्रतीक है. महाकुंभ में साधु संत और श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. मुझे लगता है इससे बड़ा कोई सनातन का प्रतीक नहीं हो सकता है. सनातन ने हमेशा विश्व को जोड़ा है और जो लोग तोड़ने की बात करते हैं सनातन ने उन्हें जवाब दिया है और भारत से उखाड़ कर फेका है. यह महाकुंभ दिव्यता और भव्यता के साथ हो रहा है. अखिलेश यादव सनातन पर टिप्पणी करके अपने जीवन को धूमिल करने की कोशिश में लगे हैं. संत समाज ने हमेशा वैष्णव समाज को एक साथ जोड़ा है. कुंभ से समाज एक साथ रहे, सनातन के साथ रहे.

Feb 03, 2025 10:54 (IST)

महाकुंभ के शुरू होने से अब तक 350 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ के शुरू होने से अब तक 350 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. 

Feb 03, 2025 10:01 (IST)

निर्मोही अनी अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी मां ने कहा हम जापान और पूरी दुनिया में सनातन धर्म को वापस लाएंगे

निर्मोही अनी अखाड़े की महामंडलेश्वर राजेश्वरी मां ने कहा, "मैं जापान से हूं और हमारे अखाड़े के साथ अमृत स्नान के लिए यहां आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. स्नान के बाद हम यहां रुकेंगे और अपने छात्रों के साथ साधना करेंगे तथा सनातन धर्म को जापान और पूरी दुनिया में वापस लाएंगे."

Advertisement
Feb 03, 2025 09:30 (IST)

निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार ने कहा, आज के दिन हम सभी अमृत स्नान करते हैं

निर्मोही अनी अखाड़े के स्वामी अवधेश कुमार दास ने कहा, "हमारी सनातन प्राचीन परंपरा है और हम सभी वैष्णव लोग आज के दिन अमृत स्नान करते हैं दुनिया भर से सभी वैष्णव तीर्थराज प्रयाग में आए हुए हैं. निर्मोही अनी अखाड़े के हम सभी लोग अपने गुरुओं और संतों के साथ यहां एकत्रित हुए हैं. आज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान है... मैं इस पावन पर्व पर सभी को बधाई देता हूं..."

Feb 03, 2025 09:20 (IST)

वॉर रूम से महाकुंभ पर नजर बनाए हुए हैं सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में ही महाकुंभ पर निगरानी रखने के लिए वॉर रूम तैयार कराया है और यहां से वह पूरे महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम योगी तस्वीर में डीजीपी प्रशांत कुमार और संजय प्रसाद के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Feb 03, 2025 09:02 (IST)

पवित्र स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कही ये बात

प्रयागराज : पवित्र स्नान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा, "मां भगवती सभी को खुश रखें और भारत निरंतर प्रगति करता रहे." 

Feb 03, 2025 09:01 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी पर महाकुंभ में हो रहे अमृत स्नान पर व्यक्त किया अभिनंदन

बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में हो रहे अमृत स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "यह सनातन संस्कृति का वंदन है, भारत की एकता व आस्था का अभिनंदन है, श्रद्धा का अभिवादन है, महाकुम्भ का आह्वान है...हर-हर गंगे!"

Advertisement
Feb 03, 2025 08:30 (IST)

संन्यासियों का स्नान हुआ पूरा अब बैरागी परंपरा के साधू करेंगे स्नान

संन्यासियों का स्नान पूरा हो चुका है. अब बैरागी परंपरा के साधु सुबह करीब दस बजे स्नान के लिए आएंगे. 

Feb 03, 2025 07:49 (IST)

अमृत स्नान के बीच एक महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख

प्रयागराज : बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए एकत्रित हुए संतों और भक्तों के बीच संगम घाट पर एक महिला श्रद्धालु ने बजाया शंख. 

Advertisement
Feb 03, 2025 07:44 (IST)

आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने स्नान के लिए सीएम योगी द्वारा की गई व्यवस्था के लिए उनको बधाई दी

प्रयागराज : आध्यात्मिक नेता स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा, "सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. हमने गंगा मां, भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. सभी नागा बहुत उत्साहित हैं. यह हमारा तीसरा 'अमृत स्नान' था. मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने 13 अखाड़ों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की. जो लोग 'सनातन धर्म' का पालन नहीं करते हैं उन्हें इस 'शाही स्नान' से सबक लेना चाहिए और देखना चाहिए कि आज भी सनातन साधुओं के साथ है और साधु सनातन के साथ हैं. "

Feb 03, 2025 07:38 (IST)

संत ने कहा आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा...

प्रयागराज : एक संत ने कहा, "...आज अमृत स्नान बहुत अच्छा रहा...सभी अखाड़ों और संतों ने पवित्र डुबकी लगाई. व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं." 

Feb 03, 2025 07:37 (IST)

अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "स्नान बहुत अच्छा रहा"

महाकुंभ : अमृत स्नान के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा, "स्नान बहुत अच्छा रहा, भव्य रहा". 

Feb 03, 2025 07:27 (IST)

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कही ये बात

प्रयागराज : जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का कहना है, "यह पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो पाया है."

Feb 03, 2025 07:26 (IST)

एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा मैं महाकुंभ आकर बहुत खुश हूं

प्रयागराज : एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा, "...मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैंने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है..."

Feb 03, 2025 07:24 (IST)

बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई

प्रयागराज : बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान कर रहे साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की गई. 

Feb 03, 2025 07:23 (IST)

बसंत पंचमी के मौके पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने जुलूस का नेतृत्व किया

प्रयागराज : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ 2025 के तीसरे अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. 

Feb 03, 2025 07:16 (IST)

प्रयागराज : जूना अखाड़ा ने बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' किया

प्रयागराज : जूना अखाड़ा ने बसंत पंचमी के अवसर पर 'अमृत स्नान' किया. 

Feb 03, 2025 07:15 (IST)

प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कही ये बात

प्रयागराज : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के स्वामी भवेंद्र गिरि ने कहा, "मैं बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं. यह बहुत पवित्र स्थान है क्योंकि यहां तीन नदियों - गंगा, यमुना और सरस्वती का पवित्र संगम है. मैंने विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की."

Featured Video Of The Day
Top News: Basant Panchami पर Maha Kumbh में तीसरा Amrit Snan | Delhi Election 2025 | Budget Session