हुमायूं के मकबरे के पास स्थित एक दरगाह की दो कमरों की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुएय हुमायूं का मकबरा 1569-70 में उनकी विधवा बीगा बेगम द्वारा बनवाया गया था और इसकी लागत करीब डेढ़ मिलियन रुपए थी. मकबरे में लगभग एक सौ पचास कब्रें हैं जो मुगल वंश के शासकों और राज परिवार के सदस्यों की हैं.