ईडी ने विधायक सतीश कृष्णा सैल से जुड़े गैरकानूनी आयरन अयस्क निर्यात मामले में छापेमारी की है. ईडी की बेंगलुरु जोनल टीम ने कर्नाटक, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में एक साथ छापेमारी की है. सतीश पर कुछ कंपनियों और पोर्ट अफसरों से मिलकर लाखों मीट्रिक टन लौह अयस्क के निर्यात का आरोप है.