मध्य प्रदेश में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामले प्रदेश के भिण्ड का है, जहां एक निजी होटल में मंगलवार की रात चौथी मंजिल से नीचे आ रही लिफ्ट की ट्राली 15 फिट की ऊंचाई से अचानक टूटकर गिर गई. इस लिफ्ट में एक ही परिवार की दो महिलाएं व बच्चे सहित दर्जन लोग सवार थे, जो मैरिज एनिवर्सरी मनाने के लिए इस होटल में आए थे. गनीमत रही कि हादसे के कारण किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई. सभी सुरक्षित रहे. अब घटना का वीडियो सामने आया है, जिसे देख कोई भी चौंक जाएगा.
परिवार के लोगों में काफी थी खुशी
दरअसल, फूप के रहने वाले राजीव दुबे की मेरिज एनिवर्सरी थी. ऐसे में वो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शहर के किंग इम्पीरियल होटल में बीती रात पार्टी करने आए थे. होटल की चौथी मंजिल पर खाना खाने के बाद परिवार लिफ्ट के सहारे से नीचे आ रहा था. परिवार के लोगों में काफी खुशी थी. एक सदस्य मोबाइल से परिवार के साथ सेल्फी ले रहा था.
बीजेपी नेता का है होटल
इसी दौरान आखरी की मंजिल पर उतरने से पहले अचानक लिफ्ट टूट गई. इसके बाद लिफ्ट में चीख-पुकार मचने लगी. वहीं, हादसे का लाइव वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया. होटल मालिक ने आनन-फानन में स्थिति को नियंत्रित किया. पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत होटल मालिक से की तो वह धमकाने लगे. जानकारी अनुसार उक्त होटल बीजेपी के नेता गुलाब सिंह किरार का है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.
यह भी पढ़ें -
पिछले तीन साल में मई के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किये जाने की मांग
VIDEO: केके ने तबीयत बिगड़ने के बाद छोड़ दिया था कॉन्सर्ट, कैमरे में कैद हुए वो पल