मध्य प्रदेश : संगीत बजाने को लेकर बारात पर फेंके गए पत्थर, सात गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक, रात को लगभग 11 बजे बारात जीरापुर इलाके में मौजूद मस्जिद के पास से गुज़र रही थी, जब एक समुदाय के लोगों ने बारात में बजाए जा रहे संगीत को लेकर आपत्ति की. बारात में शामिल लोगों ने संगीत को कुछ देर के लिए बंद कर दिया.

Advertisement
Read Time: 10 mins
पुलिस के मुताबिक, पत्थर फेंकने वालों की पहचान CCTV फुटेज के ज़रिये की गई...
राजगढ़ (मध्य प्रदेश):

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दलित युवक की बारात के दौरान म्यूज़िक बजाए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बारात पर पत्थर फेंके जाने की वारदात में तीन लोग ज़ख्मी हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, पत्थर फेंकने वालों की पहचान CCTV फुटेज के ज़रिये की गई, और कई लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, रात को लगभग 11 बजे बारात जीरापुर इलाके में मौजूद मस्जिद के पास से गुज़र रही थी, जब एक समुदाय के लोगों ने बारात में बजाए जा रहे संगीत को लेकर आपत्ति की. बारात में शामिल लोगों ने संगीत को कुछ देर के लिए बंद कर दिया.

Advertisement

लेकिन कुछ मिनट के बाद जब संगीत दोबारा शुरू किया गया, दूसरे समुदाय के लोगों ने कथित रूप से बारात पर पत्थर फेंके.

दुल्हन के भाई अंकित मालवीय ने कहा कि जब बारात मस्जिद के पास से गुज़र रही थी, उन्हें रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन जब म्यूज़िक दोबारा शुरू किया गया, पत्थर फेंके गए. अंकित ने बताया, "उन्होंने बैण्ड वालों और बारात में शामिल अन्य लोगों पर पत्थर फेंके, तथा कुछ महिलाओं के साथ बदतमीज़ी भी की... कई लोग ज़ख्मी हुए हैं..."

जीरापुर पुलिस स्टेशन प्रभारी प्रभात गौड ने बताया, "स्थानीय लोगों का कहना है कि मस्जिद के सामने किसी भी तरह का संगीत नहीं बजाने की परम्परा है... बैण्ड बजा रहे लोगों का दावा है कि वे मस्जिद के सामने से गुज़र चुके थे, और आगे निकलने के बाद ही संगीत शुरू किया गया... फिर दिक्कत शुरू हो गई..."

पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और साथ ही अत्याचार-रोधी कानून के तहत भी.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---
* मध्य प्रदेश : दबंगों ने दलित के विवाहस्थल पर किया पथराव
* मध्‍य प्रदेश : वक्‍फ की ज़मीन से जुड़े विवाद में दो गुटों में झड़प
* रामनवमी हिंसा : बड़ी कार्रवाई, खरगौन के DM और SP का तबादला

VIDEO: राजस्थान के जोधपुर में फिर झड़प और पथराव