पीरियड्स में छात्राओं को मिलेगी छुट्टी, मध्‍य प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी ने किया अवकाश का ऐलान

प्रभारी कुलपति डॉ. शैलेश एन हाडली ने बताया कि ये छुट्टियां विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में सांस्कृतिक और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दी जाने वाली छह छुट्टियों का हिस्सा होंगी. छात्राएं ये छुट्टियां ले सकती हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विश्‍वविद्यालय की प्रभारी कुलपति ने कहा कि यह कदम छात्राओं के जीवन में बेहतरी लाने के प्रयासों का हिस्सा है.
जबलपुर :

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने छात्राओं के लिए मासिक धर्म अवकाश की शुरुआत की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रभारी कुलपति डॉ. शैलेश एन हाडली ने बताया कि विद्यार्थी बार एसोसिएशन समेत कई छात्राएं पिछले साल से मासिक धर्म अवकाश की मांग कर रही थीं.

उन्होंने कहा, 'इसके मद्देनजर, छात्र कल्याण डीन सहित हमने इस सेमेस्टर से (मासिक धर्म) छुट्टी देने का फैसला किया है. ये छुट्टियां विद्यार्थियों को प्रत्येक सेमेस्टर में सांस्कृतिक और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दी जाने वाली छह छुट्टियों का हिस्सा होंगी. छात्राएं ये छुट्टियां ले सकती हैं.'

उन्होंने कहा कि यह कदम छात्राओं के जीवन में बेहतरी लाने के प्रयासों का हिस्सा है. 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस साल फरवरी में एक जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था, जिसमें सभी राज्यों को महिला छात्रों और कामकाजी महिलाओं के लिए मासिक धर्म की छुट्टियों के लिए नियम बनाने का निर्देश देने की मांग की गई थी, यह देखते हुए कि यह मुद्दा सरकार के नीतिगत क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

ये भी पढ़ें :

* उत्तराखंड के वो म्यूज़िक टीचर याद हैं... जिन्होंने सेलिब्रेट किया था अपनी बेटी का 'पहला पीरिएड', पढ़ें उनकी पूरी कहानी
* स्मृति ईरानी ने शेयर किया अपना 25 साल पुराना विज्ञापन, देखकर धोखा खा गए लोग, बोले- क्या ये आप हैं....
* पीरियड्स में होने वाले दर्द की होगी छुट्टी, दादी मां के इन नुस्खों से Pain में मिलेगा आराम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Opposition का एकजुट होने की बातें-शोक बंद, Politics शुरू? | Baat Pate Ki