PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ें प्रियंका गांधी या नीतीश कुमार, INDIA अलायंस में प्रस्ताव : सूत्र

नरेंद्र मोदी को 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रचंड जनादेश मिला था. 1952 से एक दशक तक कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा किया. उसके बाद से कांग्रेस और INDIA अलायंस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना करीब-करीब असंभव रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
नीतीश कुमार एक समय बीजेपी के सहयोगी रहे हैं. अब वह बीजेपी के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों में शामिल हैं.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) में बीजेपी (BJP) को हराने के मकसद से विपक्षी दलों में एकजुट होकर INDIA अलायंस (Opposition INDIA Alliance) तो बना लिया, लेकिन सीट-शेयरिंग (Seat Sharing) और पीएम उम्मीदवार समेत कई ऐसे सवाल हैं, जिनपर कोई आम राय अब तक नहीं बन पाई है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनके लोकसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनौती देने के लिए INDIA अलायंस राजनीतिक सुपरस्टार की एक लिस्ट पर विचार कर रहा है.

सूत्रों ने NDTV को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वीआईपी सीट वाराणसी के लिए विपक्ष के INDIA अलायंस की ओर से दो नाम प्रस्तावित किए गए हैं. ये नाम हैं-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra).

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बढ़ा NDA का कुनबा, कुमारस्वामी की पार्टी JDS गठबंधन में शामिल

रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया है. ममता ने ही INDIA अलायंस के पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया था.


उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर 1991 के बाद से (2004 को छोड़कर) हर चुनाव में बीजेपी की जीत हुई है. नरेंद्र मोदी को 2014 और 2019 में इस सीट पर प्रचंड जनादेश मिला था. 1952 से एक दशक तक कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा किया. हालांकि, उसके बाद से कांग्रेस और INDIA अलायंस के लिए इस सीट पर जीत हासिल करना करीब-करीब असंभव रहा है.

Advertisement

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार एक समय बीजेपी के सहयोगी रहे हैं. अब वह बीजेपी के कट्टर प्रतिद्वंद्वियों में शामिल हैं. नीतीश विपक्षी INDIA गठबंधन के संस्थापक नेताओं में एक हैं. उनसे संभावित पीएम उम्मीदवार के रूप में भी चर्चा की गई है, जिसे उन्होंने नकार दिया है. 2014 के आम चुनाव से पहले भी नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार का प्रस्ताव दिया गया था. तब वह बीजेपी के साथ गठबंधन में थे.

Advertisement

बिहार में जातिगत गणना से क्या INDIA अलायंस में छिड़ेगा जातीय संग्राम? क्या बदलेगी 2024 की राजनीति?

19 दिसंबर को INDIA अलायंस की मीटिंग से पहले बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार को गठबंधन के संभावित पीएम चेहरे वाले पोस्टर भी लागए गए थे. जेडीयू ने साफ किया कि पार्टी का इन पोस्टरों से को लेना-देना नहीं है. लेकिन जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने INDIA अलायंस पर दबाव बनाते हुए कहा कि इसके राजनीतिक मायने निकाले जा सकते हैं.

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने खरगे के नाम पर साधी चुप्पी
हालांकि, मंगलवार को दिल्ली में हुई INDIA अलायंस की मीटिंग में वह 'राजनीतिक अर्थ' साफ नहीं हुआ. मीटिंग में ममता बनर्जी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का नाम संभावित पीएम उम्मीदवार के रूप में आगे बढ़ाया. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने इसपर चुप्पी साधे रखी. मीटिंग खत्म होते ही नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक लालू प्रसाद यादव वहां से निकल गए. इस बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम उम्मीदवार बनने के संभावनाओं से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर फोकस करना चाहते हैं.

Advertisement

"दुनिया में बेइज्जती करवा रहे, कितना नीचे गिरोगे"...: बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर बरसे PM मोदी

प्रियंका गांधी वाड्रा
वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी आगे बढ़ाया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रियंका गांधी ने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा. ऐसी अटकलें थीं कि वह 2019 में चुनाव लड़ेंगी. दिलचस्प बात यह है कि 2019 के चुनाव में वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच मुकाबले की बात कही जा रही थी. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस ने आखिर में अजय राय को वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा. अजय राय चुनाव में पीएम मोदी से 5 लाख से अधिक वोट पीछे रहे.

Advertisement
इस साल की शुरुआत में भी ऐसी चर्चा थी कि प्रियंका गांधी वाड्रा को वाराणसी से मैदान में उतारा जाएगा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4 साल पहले कहा था कि जब भी पार्टी निर्णय लेगी, वह चुनावी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "क्यों नहीं".

अरविंद केजरीवाल भी हो सकते हैं ऑप्शन?
INDIA अलायंस में नीतीश कुमार और प्रियंका गांधी वॉड्रा के बाद तीसरा ऑप्शन अरविंद केजरीवाल का है. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल भी चाहे तो वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से लड़ चुके हैं. केजरीवाल 2 लाख से अधिक वोट (करीब 20 प्रतिशत) वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के लिए खरगे के नाम का दिया प्रस्ताव, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- 'जीत के बाद करेंगे तय'

वैसे INDIA अलायंस में कोई भी प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकता है. लेकिन उसके लिए INDIA अलायंस में आम सहमति की जरूरत है. मौजूदा समय में ये एक मुश्किल काम लग रहा है. क्योंकि हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में हिंदी हार्टलैंड यानी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद नेतृत्व को लेकर कांग्रेस को आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है.

बीजेपी की रणनीति की बात करें, तो हाल में हुए विधानसभा चुनावों और बीते कुछ चुनावों में पार्टी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा. पार्टी ने राज्य के कद्दावर नेताओं के बजाय पीएम मोदी को अपने चुनावी अभियान के चेहरे के रूप में चुना. अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले 'मोदी फैक्टर' की ताकत के कारण इस रणनीति को बड़ा लाभ मिला है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी की रणनीति को देखते हुए कांग्रेस और INDIA अलायंस क्या फैसला लेती है.

"अच्छा होता BJP पुराने संसद में एक रूम बनवा देती..." : 95 लोकसभा सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव का तंज

Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: घुसपैठ पर तगड़ा शिकंजा! Palam विहार से पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशी