Ground Report: राहुल गांधी के अमेठी से नहीं उतरने पर क्या नाराज हैं वोटर्स? कैसा है कांग्रेस के गढ़ का मिजाज

इस बार लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार से कोई अमेठी सीट से उम्मीदवार नहीं बना है. कांग्रेस के इस फैसले को लेकर अमेठी के मतदाता क्या सोचते हैं? क्या अमेठी की सियासी लड़ाई में राहुल गांधी की गैर-मौजूदगी कोई असर डालेगी? अमेठी के गांव आनंद नगर से पढ़ें NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राहुल गांधी अमेठी सीट से 2004, 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
नई दिल्ली/अमेठी:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पहले, दूसरे और तीसरे फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी है. चौथे फेज के लिए 13 मई को और 20 मई को पांचवें फेज की वोटिंग होनी है. पांचवें फेज में ही यूपी की हाईप्रोफाइल सीटों अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareli) में वोट डाले जाने हैं. पहले ऐसी चर्चा थी कि राहुल गांधी केरल के वायनाड के साथ ही अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे. लेकिन राहुल गांधी इस बार अमेठी से नहीं, बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के सामने गांधी परिवार से लंबे समय से जुड़े रहे किशोरी लाल वर्मा को उतारा है.

अमेठी और रायबरेली सीट को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है. रायबरेली से इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी 1952 और 1957 में सांसद चुने गए थे. इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं. संजय गांधी अमेठी से जीतकर संसद पहुंचे थे. राजीव गांधी ने भी अमेठी से चुनाव लड़ा. इसके बाद 2004, 2009 और 2014 में राहुल गांधी अमेठी से जीतकर लोकसभा पहुंचे. 2019 में उन्हें स्मृति ईरानी ने हरा दिया. इस बार लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार से कोई अमेठी सीट से उम्मीदवार नहीं बना है. कांग्रेस के इस फैसले को लेकर क्या अमेठी के मतदाताओं में नाराजगी है? अमेठी में सियासी माहौल को समझने के लिए NDTV आनंद नगर गांव पहुंचा.

रार या रणनीति? अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस ने अब तक क्यों नहीं खोले पत्ते? क्या पार्टी में चल रहा मतभेद

राहुल गांधी के अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ने से जहां कई लोग हैरानी में हैं. कुछ मतदाता तो कांग्रेस के इस फैसले में राजनीतिक तर्क तलाश रहे हैं. कुछ वोटर्स अपनी राय भी रखते हैं. पान के टेपरी में बैठे प्रदीप सिंह पुराने कांग्रेसी हैं. वो कहते हैं, "राहुल गांधी के नहीं होने से असर तो पड़ेगा. किशोरी लाल शर्मा को लोग कम पसंद करते हैं. बेशक उन्होंने कई लोगों के काम करवाएं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो काम न होने से नाराज हैं."

Advertisement
कांग्रेस और राहुल गांधी को लगातार चुनौती देने वाली स्मृति ईरानी ने अमेठी में किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाने पर तंज कसे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कुछ मतदाता भी इस बात से इत्तेफाक रखते हैं. 

हारते या जीतते, पर लड़ना जरूरी
सब्ज़ी बेचने वाले बाबू राम ने NDTV से कहा, "राहुल गांधी नहीं लड़ रहे हैं. इसलिए उनके बारे में क्या कहें. लेकिन उनको लड़ना चाहिए." विनोद नाम के मतदाता कहते हैं, "अगर मान लीजिए राहुल गांधी अमेठी से हार भी जाते, तो क्या बड़ी बात है? वो पिछली बार भी हारे थे. आपको लड़ना चाहिए था."

Advertisement

MP का 'शूटिंग रेंज' : चुनावी गेम की सभी 29 टारगेट हिट कर पाएगी BJP या कांग्रेस देगी 'सरप्राइज'?

अमेठी की सियासी तस्वीर को अगर देखें, तो पता चलता है कि 2014 में स्मृति ईरानी को राहुल गांधी से मात खानी पड़ी थी. इस बार के बावजूद वह इस क्षेत्र में बनी रहीं. लोगों के साथ जुड़ी रहीं. विधानसभाओं में अपनी पकड़ मजबूत करती रहीं. स्मृति ईरानी के क्षेत्र में बने रहने के चलते बीजेपी ने 2019 में राहुल गांधी को पटखनी देकर कांग्रेस के इस मज़बूत गढ़ को ध्वस्त कर दिया.

किशोरी लाल शर्मा की इच्छा- राहुल ही लड़ें चुनाव
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता स्मृति ईरानी के सामने इस बार गांधी परिवार के वफादार किशोरी लाल शर्मा मैदान में उतरे हैं. किशोरी लाल शर्मा के साथ इलाके के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हरियाणा के रहने वाले शर्मा 22 साल की उम्र में रायबरेली आए थे. तब से वह लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी का प्रचार कार्यक्रम संभाल रहे थे. अब पहली बार वह सियासी मैदान में उतरे हैं. नामांकन भरने के बाद केएल शर्मा अभी भी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही चुनाव लड़ें.

Advertisement

UP की 'फॉर्मूला-80 रेस' और 3 टीमें : 2014-19 की फिनिशिंग पोजिशन में रहेगी BJP? या राहुल-अखिलेश करेंगे कमाल

किशोरी लाल शर्मा कहते हैं, "मैं तो अब भी चाहता हूं कि राहुल गांधी ही अमेठी से लड़ें. मैं तो उनकी विरासत को संभाल रहा हूं. ये सीट तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ही है."

स्मृति ईरानी ने पाकिस्तानी नेता का मामला उछाला
स्मृति ईरानी चुनाव में खुद की जीत को लेकर कॉन्फिडेंट हैं. वो नुक्कड़ सभाओं में इसे लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी तंज कस रही हैं. अपने ताजा बयान में स्मृति ने पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी के एक बयान का जिक्र भी किया. स्मृति ईरानी ने बुधवार को अमेठी के अचलपुर गांव की एक नुक्कड़ सभा में कहा, "अब तक मैं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. अरे... तुमसे पाकिस्तान न संभलता, तुम अमेठी की चिंता करते हो." 

Advertisement

Analysis: BJP या कांग्रेस... मुसलमानों का सच्चा 'हमदर्द' कौन? क्या वाकई बदल रहा है मुस्लिम वोटिंग पैटर्न

स्मृति ईरानी कहती हैं, "पाकिस्तान के नेता तक अगर मेरी आवाज पहुंच जाए, तो मैं कहना चाहती हूं कि यह वह अमेठी है, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने एके 203 राइफल की फैक्ट्री बनाई है. उस राइफल का इस्तेमाल सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को मारने के लिए किया जाता है. आज मैं पूछना चाहती हूं कि राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान का यह रिश्ता क्या कहलाता है? चुनाव चल रहा है देश में, लेकिन आपको (राहुल गांधी) समर्थन मिल रहा विदेश में."

फवाद चौधरी ने क्या कहा था?
पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी ने हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अच्छा नेता बताते हुए ट्वीट किया था. उनके इस ट्वीट की भारत के चुनावों में चर्चा शुरू हो गई. बीजेपी की ओर से कहा गया कि पाकिस्तानी राहुल को पीएम देखना चाहते हैं. 


"चुनिंदा अरबपतियों और देश की गरीब जनता के बीच का यह चुनाव" : राजस्थान के बीकानेर में राहुल गांधी

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre