मिस्त्र में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार 2025 में भारतीय सेना भारतीय हथियारों के साथ भाग ले रही है. भारतीय थलसेना के लगभग 700 जवान और अधिकारी इस युद्धाभ्यास में शामिल होकर युद्धकौशल साझा करेंगे. यह अभ्यास आतंकवाद के खिलाफ 43 देशों की सेनाओं की सामूहिक एकजुटता और सहयोग का संदेश देता है.