Lok Sabha Elections 2024 :"बहुत जल्द ही...", बिहार में सीट बंटवारे पर बोले जीतन राम मांझी

Lok Sabha Elections 2024 : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी राज्य में सीट शेयरिंग को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इसका पता NDA बैठक के बाद ही चल पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में जल्द होगी एनडीए के दलों की बैठक

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार में हर बीतते दिन के साथ सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है. कहा जा रहा है कि NDA के घटक दलों में BJP और JDU के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन गई है. जबकि NDA के अन्य दलों में अभी इसपर पेंच फंसा हुआ है. इन सब के बीच NDA के घटक दलों में से एक हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. अगले कुछ दिनों में आपके सामने स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी. 

अपनी सीटों पर साधी चुप्पी

हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी कितनी सीट चाहती है तो उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह की मीडिया में खबरें चल रही हैं वैसा कुछ नहीं है. मैं आपसे ये भी साफ कर देना चाहता हूं कि चिराग पासवान हों या फिर उपेंद्र कुशवाहा, हम सभी लोग एक साथ हैं.  

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कुछ दिन और कीजिए इंतजार

वहीं, वहीं, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी राज्य में सीट शेयरिंग को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, इसका पता NDA की जल्द ही होने वाली बैठक के बाद चल जाएगा. 

Advertisement

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारतीय जतना पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत आखिरी दौर में है. और ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर  बात बन चुकी है और इसका किसी भी वक्त औपचारिक तौर पर ऐलान हो सकता है. वहीं बात अगर NDA में शामिल अन्य घटक दलों की करें तो पेंच वहां फंसता दिख रहा है. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार बिहार में असल मसला बाक़ी छोटी पार्टियों के बीच फंस रहा है. कहा जा रहा है कि चिराग पासवान की लोजपा रामविलास, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोजपा, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक किसी निर्णायक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए हैं. खास तौर पर चिराग पासवान की और पशुपति पारस के बीच सीटों पर सबसे ज्यादा पेंच फंसता दिख रहा है. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस अपने अपने दल को असली लोजपा (लोकजन शक्ति पार्टी) बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि पारस सीटिंग गेटिंग के फॉर्मूले पर सीट मांग रहे हैं. जबकि चिराग पासवान अपने को रामविलास पासवान के वोट बैंक का असली वारिस बता कर सीटें मांग रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article