22 hours ago
नई दिल्ली:

मौलाना तौकीर रजा के बेटे की गाड़ी से ड्रग्स मिली है. शाहजहांपुर में रोड एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की जांच में एक बैग से बरामद पुड़िया में ड्रग्स मिली है. शाहजहांपुर पुलिस ने बताया कि जो पैकेट बैग से मिला है, उसके बारे में तौक़ीर रज़ा के बेटे से पूछने पर पता चला कि वो क्रिस्टल नाम का ड्रग है, जिसको सिरिंज से लिया जाता है. पुलिस ने बताया कि तौकीर रज़ा के बेटे फ़रमान रज़ा ने ड्रग इस्तेमाल की बात स्वीकार की है. फ़रमान का मेडिकल कराया जा रहा है और सफ़ेद रंग के क्रिस्टल को जांच के लिए भेजा गया है.

तौकीर रज़ा के बेटे की वरना कार गाड़ी का एक्सीडेंट आज शाहजहांपुर में रोडवे की बस से हो गया था. एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने तौक़ीर के बेटे को हिरासत में लेकर गाड़ी की जांच की.

Live Updates: 

Jan 06, 2026 23:58 (IST)

जम्मू के श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द

जम्मू के श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द हो गई है. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने MBBS कोर्स चलाने की मंजूरी तुरंत वापस ले ली है. कॉलेज में न्यूनतम मानकों के गंभीर उल्लंघन पाए गए. NMC ने इसे नियम 2023 का सीधा उल्लंघन माना. मौजूदा MBBS छात्रों को दूसरे कॉलेजों में ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है. 2025-26 सत्र के लिए दी गई 50 सीटों की अनुमति अब खत्म कर दी गई है.

कॉलेज की बैंक गारंटी भी जब्त होगी. छात्रों की सभी की सीट सुरक्षित रहेगी. जम्मू-कश्मीर के अन्य मान्यता प्राप्त कॉलेजों में सुपरन्यूमेरी सीटों पर समायोजन किया जाएगा. NMC की कार्रवाई से मेडिकल कॉलेजों को कड़ा संदेश गया है कि जमीन पर पूरी तैयारी जरूरी है तभी कॉलेज चल सकेगा.

Jan 06, 2026 23:13 (IST)

गौतम बुद्ध नगर: ठंड और शीतलहर के चलते गौतम बुद्ध नगर के सभी बोर्ड के स्कूल, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के 10 जनवरी तक बंद रहेंगे.

गाजियाबाद: ठंड और शीतलहर के चलते गाजियाबाद के सभी बोर्ड के स्कूल क्लास नर्सरी से क्लास 8 तक 10 जनवरी तक बंद रहेंगे.

Jan 06, 2026 22:36 (IST)

भारत-पाक के बीच दुश्मनी खत्म करने की इच्छा 'राजद्रोह' नहीं- HP हाईकोर्ट

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी समाप्त करने की इच्छा और शांति की वापसी की कामना को “राजद्रोह” नहीं माना जा सकता. यह टिप्पणी उस मामले में की गई जिसमें एक आरोपी पर सोशल मीडिया पर हथियारों और पाकिस्तान के झंडे की तस्वीरें व वीडियो पोस्ट करने का आरोप था. अदालत ने आरोपी को ज़मानत देते हुए यह फैसला सुनाया.

Jan 06, 2026 21:38 (IST)

कफ सिरप तस्करी मामले में विभोर राणा और विशाल राणा को मिली अंतरिम राहत बढ़ी

कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दो आरोपियों विभोर राणा और विशाल सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट में याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से तीन हफ्ते का समय मांगा गया, जिसके बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन हफ्ते का समय दे दिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी. वहीं कोर्ट ने विभोर राणा और विशाल सिंह को मिली अंतरिम जमानत को 27 जनवरी तक बरकरार रखा है. यह आदेश जस्टिस करुणेश सिंह पवार की सिंगल बेंच ने दिया है. 

Jan 06, 2026 21:37 (IST)

जनकपुरी में गो-तस्करी के शक में भीड़ का हमला, दो युवक घायल, कार तोड़ी

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में गो-तस्करी के शक में भीड़ द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. घटना 6 जनवरी 2026 की सुबह की है, जब पुलिस को PCR कॉल के जरिए सूचना मिली कि A-1 जनकपुरी स्कूल के सामने कुछ लोगों ने एक संदिग्ध गो-तस्कर को पकड़ लिया है और उसे लेकर नजफगढ़ की तरफ चले गए हैं.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक I-10 कार सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मिली.

मौके पर मौजूद कॉलर निर्मल ने पुलिस को बताया कि जब वह वहां से गुजर रहा था, तो उसने देखा कि 3 से 4 लोग दो युवकों को गो-तस्कर समझकर बेरहमी से पीट रहे थे और उनकी कार में तोड़फोड़ कर रहे थे.

जांच के दौरान सामने आया कि घायल युवकों की पहचान अमान और मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. दोनों गाजीपुर स्लॉटर हाउस से भैंस का मांस लेकर रोजाना सप्लाई करते हैं. ये मांस दो दुकानों में ख्याला और एक दुकान में बिंदापुर इलाके में सप्लाई किया जाता है.

Jan 06, 2026 21:28 (IST)

सीएम योगी ने भाजपा पदाधिकारियों को किया संबोधित

लखनऊ- CM योगी ने विकसित भारत - जी राम जी - एक्ट 2025 , पर वीसी के जरिए भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित किया, CM ने कहा - जन जन तक जानकारी पहुंचाना है.

वीसी में प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह आदि पदाधिकारी,नेता शामिल हुए.

Advertisement
Jan 06, 2026 21:23 (IST)

भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय श्रम मंत्री से की मुलाकात

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय श्रम मंत्री से मुलाकात कर लंबे समय से लंबित मुद्दों पर चर्चा की. मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी.

केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बीएमएस द्वारा उठाए गए मुद्दों, विशेष रूप से ईएसआई और ईपीएफ की अधिकतम सीमा बढ़ाने और न्यूनतम पेंशन राशि को 1000 रुपये से काफी अधिक बढ़ाने के संबंध में, विचार करने का आश्वासन दिया है.

महासचिव श्री रविंद्र हिमते के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की और श्रमिकों के उन लंबित मुद्दों पर एक ज्ञापन सौंपा जिनका अखिल भारतीय प्रभाव है.

Jan 06, 2026 21:20 (IST)

फौज इलाही मस्जिद में कल से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

फौज इलाही मस्जिद में अवैध निर्माण का मामला

कल सुबह तड़के पुलिस अतिक्रमण हटाने की करवाई कर सकती है

मस्जिद पक्ष की तरफ से लोग कोर्ट गए थे, आज सुनवाई पूरी नहीं हो पाई

अब कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए तारीख दे दी है

लेकिन अतिक्रमण की करवाई पर स्टे नहीं लगाया

इसलिए कल सुबह ये कार्रवाई हो सकती है

Advertisement
Jan 06, 2026 19:16 (IST)

31 दिसंबर से अब तक दिल्ली में 12 हत्याएं

31 दिसंबर से अब तक दिल्ली में हत्या के मामले

कुल 12 हत्याएं

31 दिसम्बर, शास्त्री पार्क में गैंगवॉर में वसीम की हत्या, जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली

1 जनवरी को अमन बिहार में अविनाश नाम के शख्स की हत्या

1 जनवरी को नरेला में प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र की हत्या

3 जनवरी को नरेला में धर्मपाल नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या

4 जनवरी को एमएस पार्क इलाके में बुजुर्ग दंपति की हत्या

4 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा इलाके में 28 साल के शख्स की गला घोंटकर हत्या

6 जनवरी को लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर, हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार

6 जनवरी को वेलकम इलाके में चाकूबाजी, एक की मौत, एक घायल

6 जनवरी को त्रिलोकपुरी में 17 साल के नाबालिग की हत्या, आरोप में 6 नाबालिग पकड़े गए

Jan 06, 2026 17:54 (IST)

अमृतसर सरपंच हत्याकांड का आरोपी ढेर

पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया आरोपी

सरपंच हत्याकांड की प्लानिंग में था शामिल

AAP के सरपंच की गोली मारकर हत्या हुई थी

Advertisement
Jan 06, 2026 17:32 (IST)

बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

घोषणापत्र (Manifesto) के प्रमुख बिंदु:


1. स्वच्छ और सुरक्षित मुंबई

मुंबई को कचरा-मुक्त और स्वच्छ बनाने का संकल्प

आधुनिक कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू की जाएगी

सार्वजनिक शौचालयों की संख्या और गुणवत्ता में सुधार


2. पानी और सीवर व्यवस्था

हर घर तक 24×7 स्वच्छ पेयजल आपूर्ति

सीवर लाइन और ड्रेनेज सिस्टम का आधुनिकीकरण

मानसून में जलभराव से स्थायी मुक्ति


3. बेहतर सड़कें और ट्रैफिक समाधान

गड्ढा-मुक्त सड़कों की गारंटी

फुटपाथ पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाए जाएंगे

ट्रैफिक जाम कम करने के लिए स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट


4. झुग्गी-झोपड़ी और आवास

झुग्गीवासियों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास

पुनर्विकास में पारदर्शिता और स्थानीय लोगों की सहमति अनिवार्य

गरीब और मध्यम वर्ग के लिए किफायती घर


5. स्वास्थ्य सेवाएं

बीएमसी अस्पतालों में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज

मोहल्ला क्लिनिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मजबूत किए जाएंगे

महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाएं


6. शिक्षा और बच्चों का भविष्य

बीएमसी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार

डिजिटल क्लासरूम और आधुनिक सुविधाएं

गरीब बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और पोषण योजना


7. महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण

महिलाओं के लिए सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन

कामकाजी महिलाओं के लिए डे-केयर सेंटर

महिला स्व-रोजगार को बढ़ावा


8. युवाओं के लिए रोजगार

नगर निगम स्तर पर रोजगार सृजन कार्यक्रम

कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र

स्टार्ट-अप और छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहन


9. पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन

भ्रष्टाचार-मुक्त बीएमसी का वादा

सभी ठेकों और कामों में पारदर्शिता

नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान


10. पर्यावरण और हरित मुंबई

अधिक हरियाली, पार्क और खुले मैदान

तटीय क्षेत्रों और मैंग्रोव की सुरक्षा

प्रदूषण नियंत्रण के लिए सख्त कदम

Jan 06, 2026 17:29 (IST)

कर्नाटक के बेलगावी में मंत्री के बेटे के ड्राइवर पर चाकू से हमला

बेलगावी तालुक के बेलगुंडी गांव के निवासी 32 वर्षीय बसवंता काडोलकर पर बेलगावी शहर के क्लब रोड पर दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. काडोलकर कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के बेटे मृणाल हेब्बलकर के लिए कार चालक का काम करते हैं. हमला उस समय हुआ जब वो कार रोककर बाहर खड़े थे. बताया जाता है कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें सीने, कंधे और जांघ पर कई बार चाकू मारकर मौके से फरार हो गए. घायल पीड़ित को बेलगावी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

डीसीपी और एसीपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ मृणाल हेब्बलकर ने भी अस्पताल का दौरा किया. यह मामला कैंप पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. हमलावरों का पता लगाने और हमले के मकसद को जानने के लिए जांच जारी है.

Advertisement
Jan 06, 2026 17:22 (IST)

पंजाब: वल्टोहा सरपंच कत्ल मामला

आज तरन तारन के नजदीप पुलिस और हत्यारों के बीच मुठभेड़

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से आरोपी हुए घायल

Jan 06, 2026 17:10 (IST)

दिल्ली विधानसभा परिसर से एक संदिग्ध को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

दिल्ली विधानसभा परिसर से एक संदिग्ध को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा

दिल्ली के एक मंत्री के बुलावे पर आने का कर रहा था दावा

मंत्री से कोई जान पहचान न होने की बात का हुआ खुलासा

मंत्री के बुलाने की बात कहकर अंदर घुस गया था आरोपी

गनीमत रही कि आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया

पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है

युवक का नाम नवीन डबास है जो बुद्ध बिहार का रहने वाला है

दिल्ली सरकार में गेस्ट टीचर है

Jan 06, 2026 14:34 (IST)

करूर भगदड़ मामला: टीवीके प्रमुख विजय को सीबीआई ने पूछताछ के लिए जारी किया समन

करूर भगदड़ मामले में सीबीआई ने टीवीके (TVK) प्रमुख विजय को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. विजय को 12 जनवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इससे पहले, जांच एजेंसी इस मामले में टीवीके के कई नेताओं से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं टीवीके के शीर्ष पदाधिकारियों ने भगदड़ के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया था और इस घटना में पार्टी की किसी भी तरह की जिम्मेदारी से इनकार किया है

Jan 06, 2026 14:09 (IST)

गुरुग्राम में 55 वर्षीय शख्स का सड़क पर मिला लहूलुहान अवस्था मे शव

गुरुग्राम के सेक्टर 37 में रमा गार्डन के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बसई एन्क्लेव के रहने वाले संजय के रूप में हुई है. पुलिस अभी जांच कर रही है कि यह हत्या हुई है या दुर्घटना में जान गयी है. मृतक एक कॉलेज के बाहर कैंटीन का संचालन का काम करता था.

Jan 06, 2026 14:04 (IST)

दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सोमवार शाम एक दर्दनाक वारदात हुई, जहां 16 साल के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम मोहित बताया जा रहा है. मोहित 11वीं क्लास का छात्र था. हत्या का आरोप नाबालिग बच्चों पर है. पुलिस ने इस मामले में 5 से 6 नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच जारी है. 


पुलिस के मुताबिक 5 जनवरी 2026 की शाम करीब 7 बजकर 25 मिनट पर पुलिस थाना मयूर विहार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जिसे सामूहिक मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में लाया गया है. घायल की पहचान मोहित, उम्र 17 वर्ष, निवासी इंद्रा कैंप, त्रिलोकपुरी के रूप में हुई, जो कक्षा 11 का छात्र था. 

Jan 06, 2026 13:06 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने छात्र चुनावों से संबंधित लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की जनहित याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों के लिए नियामक ढांचा निर्धारित करने से जुड़ी 2006 की लिंगदोह समिति रिपोर्ट को लागू करने की मांग कर रही याचिका मंगलवार को खारिज कर दी. केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत के निर्देश पर लिंगदोह समिति का गठन किया था, जिसका उद्देश्य कैंपस राजनीति से 'धन और बाहुबल' को खत्म करना और शैक्षिक मानकों को बरकरार रखना था.

प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने शिव कुमार त्रिपाठी नामक व्यक्ति की याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह याचिका विस्तृत सुनवाई योग्य नहीं है. 

Jan 06, 2026 11:57 (IST)

मुजफ्फरपुर में टल गया बड़ा रेल हादसा

आर्मी जवान का साजो सामान लेकर जा रहा माल ट्रेन रेलवे के बिजली तार से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. इस घटना के बाद कई घंटे तक रेल परिचालन ठप हो गया. राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को इस कारण रोकना पड़ा. 

Jan 06, 2026 11:56 (IST)

मऊ रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, खाली कराई गई ट्रेन

मऊ जिले के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही डाउन 15018 ट्रेन में बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई. यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल सख्त कदम उठाए गए.

बम की सूचना मिलते ही एसपी इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. कोतवाल अनिल कुमार सिंह, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को खाली कराया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इसके बाद बम स्क्वायड टीम की मदद से सघन जांच अभियान शुरू किया गया.

फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं और जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना करने का निर्णय लिया जाएगा

Jan 06, 2026 11:40 (IST)

वोटर लिस्ट विवाद मामले में सोनिया गांधी की याचिका पर सुनवाई स्थगित, 7 फरवरी को अगली सुनवाई

भारतीय नागरिकता हासिल किए बिना मतदाता सूची में कथित रूप से नाम शामिल कराए जाने के मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टल गई है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में दाखिल रिवीजन पिटीशन पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सोनिया गांधी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगे जाने के बाद अदालत ने अगली तारीख तय कर दी है.

अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 फरवरी की तारीख निर्धारित की है. सुनवाई के दौरान सोनिया गांधी की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि रिवीजन पिटीशन पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए और समय की आवश्यकता है, जिसके चलते सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया गया. अदालत ने इस मांग को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई आगे के लिए टाल दी.

Jan 06, 2026 11:29 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने 27,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एमटेक ग्रुप के चेयरमैन को जमानत दी

सुप्रीम कोर्ट ने कथित 27,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एमटेक ग्रुप के पूर्व चेयरमैन अरविंद धाम को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत दे दी है. जस्टिस संजय कुमार और आलोक आराधे की बेंच ने अगस्त 2025 में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा धाम की जमानत याचिका खारिज करने के आदेश को रद्द कर दिया. धाम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की कार्यवाही 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शिकायतों पर दर्ज मामले से शुरू हुई, जिसमें एमटेक ग्रुप की कंपनियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित विभिन्न तरीकों से ऋण चुकाने में चूक करने का आरोप लगाया गया था. 

Jan 06, 2026 11:18 (IST)

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन

दिल्‍ली विधानसभा में मंगलवार को भाजपा विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सत्ता पक्ष ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही झूठ और अफवाह की राजनीति नहीं करने की मांग की. 

Jan 06, 2026 10:41 (IST)

असम: कांग्रेस ने SIR के बाद प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का दावा किया

असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रता सैकिया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर विशेष पुनरीक्षण (एसआर) के बाद प्रकाशित हुई राज्य की मसौदा मतदाता सूची में ‘‘गंभीर अनियमितताएं’’ होने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने “सभी अनियमितताओं की जांच और उनके दूर होने तक” मतदाता सूची को अंतिम रूप देने पर रोक लगाने की मांग की है ताकि किसी भी अवैध या “अज्ञात” मतदाता प्रविष्टि को हटाया जा सके. 

असम में 30 दिसंबर को प्रकाशित एकीकृत मसौदा मतदाता सूची के अनुसार, विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य में मतदाताओं की संख्या में 1.35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है. यह मतदाता सूची एसआर के बाद तैयार की गई थी. 

Jan 06, 2026 10:14 (IST)

अकाल तख्त द्वारा तलब किए गए भगवंत मान को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए: आरपी सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर कड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय द्वारा मुख्यमंत्री को तलब किया जाना कोई सामान्य या औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह सिख पंथ की सर्वोच्च तख्त संस्था और सिख रहत मर्यादा के प्रति बार-बार किए गए कथित अनादर का असाधारण और गंभीर आरोप है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में आरपी सिंह ने कहा कि भले ही सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो की पुष्टि न हुई हो, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान के अपने शब्द और आचरण ही सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं।. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी कॉमेडी, नशा या घमंड सिख पंथ की सर्वोच्च लौकिक सत्ता के प्रति अनादर को सही नहीं ठहरा सकता. 

Jan 06, 2026 09:51 (IST)

कांग्रेस नेता सुरेश कलमाड़ी का 81 साल की उम्र में पुणे में हुआ निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. कलमाड़ी काफी समय से बीमार थे. उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक, सामाजिक और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पुणे और कांग्रेस ने अपने एक ऐसे नेता को खो दिया, जिनका प्रभाव दशकों तक शहर की राजनीति और विकास पर साफ तौर पर दिखाई देता रहा.

जानकारी के अनुसार, सुरेश कलमाड़ी का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर 2 बजे तक पुणे स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद शाम 3:30 बजे वैकुंठ श्मशानभूमि में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Jan 06, 2026 08:47 (IST)

ईरान में 'भूखी' जनता का विद्रोह और हिंसक हुआ

ईरान में आर्थिक संकट से जूझती जनता का विद्रोह शांत होने का नाम नहीं ले रहा.एपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या कम से कम 35 लोगों तक पहुंच गई है, और प्रदर्शन रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. यह आंकड़ा अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी से आया है, जिसमें कहा गया है कि एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन में 1,200 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Jan 06, 2026 07:10 (IST)

बांग्‍लादेश में एक और हिंदू की हत्‍या, प्रतिष्ठित किराना व्‍यवसाई पर धारदार हथियार से हमला

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार गंभीर होती जा रही हैं. सोमवार रात एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें नरसिंदी जिले के पोलाश उपजिला क्षेत्र में एक हिंदू दुकानदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना के साथ ही बीते कुछ दिनों में मारे गए हिंदुओं की संख्या 6 हो गई है, जिससे देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. ये आंकड़ा उन मौतों का है, जो किसी न किसी तरह सार्वजनिक रूप से सामने आ चुके हैं, जबकि बांग्‍लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. 

Jan 06, 2026 07:09 (IST)

देशभर में कड़ाके की ठंड: 4 राज्यों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

देश के बड़े हिस्से इस समय भीषण ठंड, शीतलहर और घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं. भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के लिए अगले 4–5 दिनों तक गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 राज्यों में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जबकि 17 राज्यों में घने कोहरे का येलो अलर्ट लागू किया गया है.

Featured Video Of The Day
UP Voter List 2026: 3 करोड़ लोगों के नाम Voter List से गायब, जानिए कैसे चेक करें अपना नाम?
Topics mentioned in this article