जापान से महामंडलेश्वर योग माता कैलादेवी (पूर्व नाम कैको आइकावा) के करीब 150 जापानी शिष्य 26 जनवरी को महाकुम्भ में आकर गंगा में डुबकी लगाएंगे. जापान मूल की कैको आइकावा को कैलादेवी नाम जूना अखाड़ा ने दिया था और वह ब्रह्मलीन पायलट बाबा की गुरु बहन हैं.
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा अपार्टमेंट में कई बार चाकू से हमला किया गया था. वहीं किसानों की मांगों पर अनशन पर डेढ महीने से भी ज्यादा वक्त से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई है. किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने यह जानकारी दी है. डल्लेवाल की हालत पिछले दिनों से काफी खराब चल रही थी. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री अधिक है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 346 रहा जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. वहीं शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 255 दर्ज किया गया, जो शाम चार बजे ‘खराब’ श्रेणी में था.
सुबह 8:30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.
गाजियाबाद की एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 3 बच्चों समेत 4 की मौत
गाजियाबाद पुलिस को आज सुबह 7 बजे के करीब एक मकान की तीसरी मंजिला में आग लगने की सूचना दी गई थी. आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में 1 महिला और 3 बच्चों की मौत हो गई है.
सैफ पर हमला करने वाले मोहम्मद शहजाद के बांग्लादेशी होने का शक : मुंबई पुलिस
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक मुंबई पुलिस ने जताया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है जो पुलिस के मुताबिक एक्टर के घर पर चोरी करने पहुंचा था. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी. डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेडाम ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया. एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है.
चोरी के इरादे से आया था आरोपी: सैल अली खान हमले मामले पर पुलिस
मुंबई पुलिस ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी पांच - सात महीने पहले ही मुंबई आया था. पुलिस को शक है कि ये बांग्लादेश का निवासी हो सकता है. आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था.
गाजा में आज से सीजफायर: बंधकों पर इजरायल की हुंकार... 10 बड़े अपडेट
मध्यस्थ कतर ने कहा है कि गाजा युद्ध में संघर्ष विराम आज सुबह शुरू हो रहा है. उधर, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के कब्जे से सभी बंधकों को वापस लाने की कसम खाई है. संघर्ष विराम का उद्देश्य 15 महीने से अधिक की लड़ाई और विनाशकारी बमबारी को समाप्त करना है, लेकिन शनिवार शाम को टेलीविज़न संबोधन में, बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया कि यदि आवश्यक हुआ तो युद्ध में लौटने के लिए इज़राइल को अमेरिकी समर्थन प्राप्त है.
दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, कोहरे के कारण कई उड़ानें में देरी
सैफ अली खान का हमलावर गिरफ्तार, जानिए हाउसकीपिंग वर्कर मोहम्मद आलियान कैसे पकड़ा गया
5 जनवरी की रात 2.30 बजे हुए सैफ पर हमले के आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है.