संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है. बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के सिर में चोट आई है. इसे लेकर घायल सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने धक्का एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया. राहुल गांधी के धक्के के चलते सांसद मुकेश राजपूत भी आईसीयू में भर्ती हैं. बीजेपी के सांसद किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है. किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया. राहुल को सभी ने सांसदों को पीटते देखा है. संसद में भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
LIVE UPDATES
बीजेपी सांसदों की धक्कामुक्की से मेरे घुटनों में चोट : मल्लिकार्जुन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पीकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मकर द्वार के पास बीजेपी के सांसदों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, जिसके चलते उन्हें घुटनों में चोट आई है. खरगे ने इस मामले में स्पीकर से जांच करने का आग्रह किया है.
हम राहुल गांधी के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे : केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रताप सारंगी को गहरी चोट लगी है, ब्लीडिंग बंद नहीं हुई और मुकेश राजपूत सेमी कॉन्शियस हैं. राहुल गांधी की गुंडागर्दी हताशा को दर्शाता है. यह कहना गलत है कि विपक्षी सांसदों को अंदर जाने नहीं दिया गया. जो भी कानूनी प्रक्रिया है, वह की जाएगी.केस दर्ज कराया जाएगा.
संसद के इतिहास का ये काला दिन: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है. संसद के इतिहास का ये काला दिन है. मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई. राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता..अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे...ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया..उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है...हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं."
संसद में राहुल गांधी ने बल प्रयोग क्यों किया : शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी सांसद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल ने संसद में बल प्रयोग क्यों किया. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं.
संसद कुश्ती का मैदान नहीं :राहुल गांधी पर किरेन रिजिजू का हमला
बीजेपी के नेता किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है. किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया. राहुल को सभी ने सांसदों को पीटते देखा है.
राहुल गांधी ने दोनों कोहनियों से धक्का दिया : महेंद्र भट्ट
बीजेपी के राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने एनडीटीवी से कहा कि मैंने खुद देखा कि सारंगी जब संसद के अंदर जा रहे थे राहुल गांधी ने उन्हें दोनों कोहनियों से धक्का दिया. मैं खुद सारंगी जी को उठाने की पहले कोशिश की. राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए.
कांग्रेस ने आज संसद में गुंडागर्दी की : जगदंबिका पाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने एनडीटीवी से कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी के बुजुर्ग सांसद सारंगी जी को धक्का दिया है. राहुल गांधी को सारंगी से माफी मांगनी चाहिए. लोकसभा स्पीकर से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने संसद में आज गुंडागर्दी की है.
सांसद मुकेश राजपूत भी ICU में भर्ती
संसद में टकराव की स्थिति के चलते बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत राम मनोहर लोहिया के आईसीयू में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने प्रवेश द्वार पर हुए टकराव के चलते धक्का मारा.
मुझे संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने से रोक रहे थे, तभी ये हुआ : राहुल गांधी
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे...मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है...यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है...मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं..."
यूपी विधानसभा में भी अंबेडकर मुद्दा छाया, सपा विधायकों ने की नारेबाजी
यूपी विधानसभा का सदन शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के खिलाफ वेल में आकर नारेबाज़ी की. अखिलेश यादव ने बैठक कर सबको ये मुद्दा उठाने को कहा है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान हम नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे का नारा लगाने लगे.
बीजेपी अंबेडकर का अपमान कर रही : कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "वे(भाजपा) अपनी आत्मरक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया. कल भाजपा के सोशल मीडिया ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं. यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है. मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं..."
इंडिया गठबंधन के सांसदों ने निकाला मार्च
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर विरोध मार्च निकाला. वे राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करते हुए मकर द्वार तक मार्च कर रहे हैं.
घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा राहुल गांधी के सांसद को धक्का देने से वह गिर गए
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया."
संसद परिसर में प्रदर्शन के बीच बीजेपी नेता प्रताप सांरगी हुए घायल
अंबेडकर मुद्दे पर संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता प्रताप सांरगी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक देश एक चुनाव पर जेपीसी गठन का प्रस्ताव पेश करेंगे अर्जुन राम मेघवाल
एक देश एक चुनाव को लेकर जेपीसी गठन का प्रस्ताव लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज दोपहर 12 बजे पेश करेंगे.
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का दिया नोटिस
केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह के द्वारा अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस सांसद, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नियम 267 के अंतर्गत आज राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
महाराष्ट्र के सीएम ने नागपुर के स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि की अर्पित
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अन्य नेताओं के साथ नागपुर के रेशिम बाग स्थित स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
आईएमडी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.