No-Trust Debate LIVE Updates : लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज तीसरा और आख़िरी दिन है.तीसरे दिन चर्चा की शुरुआत करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया मंदी का सामना कर रही है, वहीं भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. आम लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं लाई. 6 दशकों से गरीब हटाओ, सुनते रहे, लेकिन क्या सचमुच गरीबी हटी क्या? UPA सरकार में गरीबी नहीं हटी, लेकिन हमारी सरकार के कार्यकाल में गरीब हटी. पीएम की नीतियों की वजह से हम आगे बढ़े. आम लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं. आप सपने दिखाते हैं, हम जनता के सपने साकार करते हैं.
बता दें कि चर्चा के अंत में आज शाम पीएम मोदी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे, जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. 26 जुलाई को विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया था और बहस के लिए 8 से 10 अगस्त का समय तय किया था. विपक्ष की तरफ से गौरव गोगोई लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. चर्चा की शुरुआत करते हुए उन्होंने सरकार और पीएम मोदी से तीन सवाल पूछे...उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी आज लोकसभा में इन सवालों के जवाब देंगे.
विपक्ष के 3 सवाल, पीएम देंगे जवाब
सवाल नंबर 1- पीएम अब तक मणिपुर क्यों नहीं गए?
सवाल नंबर 2- पीएम को मणिपुर पर बोलने मे 80 दिन क्यों लगे?
सवाल नंबर 3- अब तक मणिपुर के सीएम बर्ख़ास्त क्यों नहीं किए गए?
बुधवार को राहुल गांधी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए मणिपुर दौरे का ज़िक्र करते हुए वहां के लोगों की आपबीती सुनाई और सरकार पर तीखे हमले बोले थे. अब तक की बहस में विपक्ष की तरफ से मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश हुई है. विपक्ष की तरफ से गौरव गोगोई, राहुल गांधी, ललन सिंह जैसे नेता अपना पक्ष रख चुके हैं जबकि सरकार की तरफ से निशिकांत दुबे, किरेन रिजेजू, स्मृति ईरानी और खुद गृह मंत्री अमित शाह पक्ष रख चुके हैं. आज विपक्ष की ओर से अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर पक्ष रखेंगे जबकि शाम में पीएम मोदी लोकसभा में जवाब देंगे.
Here are the Live Updates on No-Confidence Motion:
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ''मुझे 20 साल हो गए हैं इस संसद में लेकिन ऐसा दृश्य मैंने दो दशक में नहीं देखा है.. प्रधानमंत्री के प्रति जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं विपक्ष के द्वारा मैं मानता हूं सदन के सामने नहीं लेकिन देश की जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए...''
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्या सिंधिया ने संसद में विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें ना तो देश की चिंता है और ना ही पद की. ये बोलने को तैयार सुनने को नहीं. ये अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि अमित शाह विपक्ष के लोग अनर्गल बात कर रहे हैं. यह विपक्ष के नेता को शोभा नही देता है.
अधीर रंजन ने कहा कि क्विट इंडिया होना चाहिए भगवाकरण से. आप एक बार नही 100 बार पीएम बने, कोई लेना देना नही हैं. पीएम को मणिपुर वासियों को संदेश देना चाहिए था, मन की बात रखनी चाहिए थी.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने सदन में बोलते हुए कहा कि बहुमत का आंकड़ा भले ही आपके पास हो लेकिन हम पीएम को सदन में ले आए, पीएम पता नहीं क्यों अड़े थे. ये हमारी संसदीय परंपरा का बल है.
फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 राज्यसभा में पारित हो गया. इससे पहले यह विधेयक 7 अगस्त को लोकसभा से पारित हुआ था.
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
फार्मेसी बिल करीब 2 मिनट में राज्यसभा से पास हो गया.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (सेवा की नियुक्ति शर्तें और कार्यकाल) बिल, 2023 पेश किया.
टमाटर की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि जब कीमतें कम होनी शुरू हुई थी, लेकिन अचानक जैसे ही एक युवराज आजादपुर मंडी में पहुंचा तो उसके बाद पता नहीं टमाटर कहां गायब हो गया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आपने बातचीत के जरिए पहल को कहा , मैं इसके लिए आपका स्वागत करता हूं.
बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा कि सदन में ज्यादातर व्यवधानों के लिए डेरेक ओ ब्रायन जिम्मेदार हैं. इसी के साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधा
राज्यसभा सभापति ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टियों के नेताओं के साथ मेरी बैठक हुई. पार्टियां अब मणिपुर पर बहस के लिए एक तंत्र लेकर सामने आएंगी. मुझे उम्मीद है कि चीजें सकारात्मक मोड़ लेंगी. मुझे उम्मीद है कि सदन के नेता और विपक्ष के नेता मणिपुर पर बहस को सक्षम करने के लिए एक तंत्र तैयार करेंगे.
लोकसभा में कांग्रेस के मानिकम टैगोर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए बयान को लेकर प्रिविलेज का नोटिस दिया है. लोकसभा अध्यक्ष को सौंप अपने चिट्ठी में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने कलावती को लेकर गलत बयानी की है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने कलावती को लेकर बहुत कुछ किया है यह बात कलावती ने खुद कही है. राहुल गांधी से बीजेपी वाले घबराते हैं यही वजह है कि जब वह बोलने के लिए उठे तो 10 मंत्री कूदने लगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी थोड़ी देर पहले संसद पहुंच चुके हैं. संसद पहुंचने पर उन्होंने अपने लोकसभा भाषण के हटाए गए हिस्सों पर टिप्पणी करने से परहेज किया.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013 में मॉर्गन स्टेनली ने भारत को दुनिया की पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल किया था. भारत को नाजुक अर्थव्यवस्था घोषित कर दिया गया. आज उसी मॉर्गन स्टैनली ने भारत को अपग्रेड कर ऊंची रेटिंग दी है. केवल 9 वर्षों में, हमारी सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था ऊपर उठी और कोविड के बावजूद आर्थिक विकास हुआ. आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं.
हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित