Supreme Court hearing Live-Streaming: फ्रीबी( freebies) मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आज लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी. दरअसल निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच के सामने लगे मामलों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जानी है. जानकारी के अनुसार 20 मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है और अंतिम दिन को चिह्नित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के एक नोटिस में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश की अदालत या सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को आज सुबह 10:30 बजे से एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
आज सबसे महत्वपूर्ण आदेश फ्रीबी (चुनाव से पहले मुफ्त उपहार देने का वादा) की याचिका पर होगा. वहीं इस मामले पर कई राजनीतिक दलों ने तर्क दिया है कि ये मुफ्त नहीं हैं बल्कि जनता के लिए कल्याणकारी उपाय हैं.
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट सरकार से बार-बार सर्वदलीय बैठक के जरिए एकराय बनाने की बात कह चुका है. निर्वाचन आयोग ने भी कहा कि इस बाबत नियम कायदे और कानून बनाने का काम उसका नहीं बल्कि सरकार का है. वहीं सरकार का कहना है कि कानून बनाने का मामला इतना आसान नहीं है. कुछ विपक्षी पार्टियां इस मुफ्त की घोषणाएं करने को संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति के अधिकार का अंग मानती हैं. आज सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी होंगी. चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ इस समस्या से निपटने का क्या नायाब और सटीक रास्ता सुझाती है.
आज CJI रमना के कार्यकाल का आखिरी दिन है और वो होनेवाले CJI जस्टिस यू यू ललित के साथ बैठेंगे. वहीं CJI एन वी रमना का विदाई समारोह 4.15 बजे होगा.
VIDEO: बिलकीस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया गुजरात सरकार को नोटिस