प्रमुख विपक्षी दलों के नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद कर सकते हैं बैठक: कांग्रेस सूत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगले महीने किसी समय बैठक बुला सकते हैं और उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं से इस संबंध में बात भी की है. विपक्षी खेमे में पिछले कुछ दिनों में नेताओं की मुलाकात का दौर जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हाल ही में दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए करीब 19 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद होगी। कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. विपक्षी नेताओं का पहले अप्रैल के अंत में बैठक का कार्यक्रम था. सूत्रों ने कहा कि 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक टल गयी है.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अगले महीने किसी समय बैठक बुला सकते हैं और उन्होंने विभिन्न दलों के नेताओं से इस संबंध में बात भी की है. विपक्षी खेमे में पिछले कुछ दिनों में नेताओं की मुलाकात का दौर जारी है, जो भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए बातचीत को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों को दिखाता है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. उनका कहना था कि यथासंभव अधिक से अधिक विपक्षी दलों को साथ लाने का प्रयास है.

सूत्रों ने कहा कि खरगे भी आने वाले दिनों में अखिलेश यादव और ममता बनर्जी से बातचीत कर सकते हैं. नीतीश ने इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और खरगे से नयी दिल्ली में मुलाकात की थी.

सोमवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में अखिलेश से मुलाकात के बाद नीतीश ने भाजपा पर हमला किया और कहा कि मौजूदा सरकार कोई कल्याणकारी काम नहीं कर रही है और केवल प्रचार-प्रसार के कार्य में लगी है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपने लिए कोई पद नहीं चाह रहा. मेरा प्रयास देश की भलाई के लिए काम करने का है.''नीतीश के साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे.

Advertisement

इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है और भाजपा सरकार को अविलंब हटाने की जरूरत है. इससे पहले, नीतीश कुमार ने सोमवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. ममता ने नीतीश से कहा कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी मिलकर करने के लिए सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बिहार में बुलाई जाए.

ये भी पढ़ें:-

केरल: रोड शो में PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, कार छोड़ पैदल ही काफिले से आगे निकले

कर्नाटक चुनाव : "इनको वोट देना मतलब कांग्रेस का समर्थन करने जैसा...", अमित शाह ने JDS पर साधा निशाना

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया