चिंतन शिव‍िर से पहले एक्‍शन में कांग्रेस, वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के वी थॉमस पार्टी से निष्कासित

केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख के. सुधाकरन ने कहा कि केवी थॉमस को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सहमति से पार्टी से निष्कासित किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वरिष्‍ठ नेता के वी थॉमस को कांग्रेस ने पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है. (फाइल)
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस (Congress) ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री के वी थॉमस (KV Thomas) को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बृहस्पतिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया. केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख के. सुधाकरन (KPCC chief K Sudhakaran) ने कहा कि थॉमस को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की सहमति से पार्टी से निष्कासित किया गया है. पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि सुधाकरन ने इस संबंध में घोषणा राजस्थान के उदयपुर में की, जहां कांग्रेस का तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर' (Congress Chintan Shivir) आज से शुरू हो रहा है. 

गौरतलब है कि थॉमस ने कोच्चि में उपचुनाव के संबंध में आयोजित एक बैठक में माकपा नेता एवं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ मंच साझा किया था, जिसके कुछ घंटों के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

उदयपुर से 'उदित' होगा देश की 'उम्मीदों का सूर्य' : कांग्रेस के चिंतन शिविर पर बोले रणदीप सुरजेवाला 

हालांकि, थामस ने दोहराया था कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. कोच्चि में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा एक कांग्रेसी हूं, मैं न कांग्रेस छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य पार्टी में शामिल होऊंगा.  मैं एक कांग्रेसी के तौर पर एलडीएफ के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा ले रहा हूं. 

रुपये की गिरती कीमत को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- 'मार्गदर्शक मंडल की उम्र तक भी जाएगा'

उन्होंने इससे पहले अप्रैल में थॉमस ने माकपा की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया था, जो पार्टी के एक फरमान की अवहेलना थी. 

उदयपुर में चिंतन शिविर के लिए ट्रेन से निकले राहुल गांधी, कांग्रेस की जमीन से जुड़ने की कोशिश

Advertisement
Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking