VIDEO: कहां तुम चले गए... ताबूत पर लगी तस्वीर को सहलाते रहे वे, हर आंख हो गई नम

कुवैत में 12 जून को हुए भीषण अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि में लैंड किया. बाद में इस विमान को दिल्ली ले जाया जाएगा. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी, विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन और राज्य के कई कैबिनेट मंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कुवैत पहुंचे केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह भी विमान में सवार थे...
कोच्चि:

किसी का पिता ताबूत में लौटा था, तो किसी को बेटा... कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज हर किसी की आंखें नम थीं. कुवैत में भीषण अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि में लैंड किया. यहां मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नेदुम्बस्सेरी में स्थित एक टर्मिनल के बाहर करीब 35 एम्बुलेंस और पुलिस वाहन कतार में खड़े थे और पास ही में उनके परिजन भी नम आंखें लिए इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पार्थिव शरीर को देख कुछ परिजन फूट-फूटकर रोने लेगे.  

कुवैत में मारे गए लोगों के परिजनों के दिल भारी और आंखें नम थीं. इस दौरान एक शख्‍स ने जब परिजन के ताबूत को देखा, जिसके ऊपर फोटो लगा हुआ था, तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए. वह ताबूत से लिपटकर रोने लगे. वह बार-बार ताबूत पर लगे फोटो को जैसे सहला रहे थे, पुचकार रहे थे. वह फोटो पर बार-बार हाथ फेर रहे थे और रो रहे थे. इन्‍हें देख वहां, मौजूद ज्‍यादातर लोगों की आंखें नम हो गईं. ऐसे ही 35 परिवारजन कोच्चि एयरपोर्ट पर मौजूद थे, जो अपने के शवों को लेने पहुंचे थे.      

Advertisement

बता दें कि कुवैत अग्निकांड में केरल के 23 निवासियों की मौत हुई है. आज उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए उनके परिजन यहां एकत्र हुए. उन सभी की आखें नम और दिल भारी थे. प्राधिकारियों ने भारतीयों के पार्थिव शरीर को रखने के लिए यहां विशेष मंच तैयार किया है और उनके परिजनों के लिए मंच के पास बैठने की भी व्यवस्था की गई थी. यहीं पर सभी मंत्री, परिजन और अन्य लोग दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

केरल के मंत्री के राजन, पी राजीव और वीना जॉर्ज ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुरेश गोपी भी यहां मौजूद हैं.

Advertisement

किस राज्‍य के कितने लोगों की मौत

कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई. दूतावास ने कहा कि इमारत में 176 भारतीय कर्मचारी थे, जिनमें से 45 की मौत हो गई और 33 अस्पताल में भर्ती हैं. मरने वालों में केरल के 23, तमिलनाडु के सात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तीन-तीन, ओडिशा के दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.

Advertisement

(आईएएनएस इनपुट के साथ...)

इसे भी पढ़ें :- दर्द की कहानियां : छोटे-छोटे सपने लेकर कुवैत उड़े थे वे सब, आज बंद ताबूत में लौटे घर

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article