कोटा में 20 वर्षीय NEET की छात्रा लापता, सुसाइड की आशंका के बीच चंबल नदी में हो रही तलाश

पुलिस की तरफ से सुसाइ़ड की आशंका जताते हुए चंबल नदी में तलाश शुरू की गयी है. सिविल डिफेंस व गोताखोरो की टीम लापता छात्रा की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा:

मेडिकल और इंजीनियरिंग (Medical and Engineering) की तैयारी के लिए विख्यात कोटा हाल के दिनों में छात्रों के सुसाइड की घटनाओं से परेशान है.  इस बीच एक और छात्रा कोटा से पिछले एक सप्ताह से लापता है. अब पुलिस की तरफ से सुसाइ़ड की आशंका जताते हुए चंबल नदी में तलाश शुरू की गयी है. सिविल डिफेंस (Civil defense) व गोताखोरो की टीम लापता छात्रा की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की तृप्ति सिंह के 23 अप्रैल को लापता होने की सूचना मिली थी.  पता चला है कि वह 21 अप्रैल को अपनी परीक्षा देने गई थी लेकिन तब से वापस नहीं लौटी है. 

पुलिस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पीजी मालिक ने 23 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह 21 अप्रैल को परीक्षा देने के लिए बाहर गई थी, लेकिन तब से वापस नहीं आई है. हमने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली है.  उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है. वे भी तलाश कर रहे हैं.पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम रेलवे, बस स्टेशनों से सीसीटीवी फुटेज स्कैन कर रहे हैं.  हमने एक टीम को यूपी भी भेजा है. 

बताते चलें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, एक 19 वर्षीय एनईईटी अभ्यर्थी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इस साल जनवरी के बाद से कोटा में किसी कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या का यह सातवां मामला था. साल 2023 में कोटा में 26 छात्रों ने आत्महत्या की थी.  जिसके बाद से सरकार और प्रशासन की तरफ से इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए गए थे. 

ये भी पढ़ें-:

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
India Wins Women ODI World Cup: 52 साल का सूखा खत्म, चैंपियन बेटियों की जीत के जश्न में डूबा देश
Topics mentioned in this article