ये कैसा प्यार! प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो बन गया 'कसाई', 3 टुकड़ों में काटा महिला का शव

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि आोरपी लस्कर महिला के साथ प्रेम संबंध चाहता था और जब उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वह आगबबूला हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कटा हुआ सिर मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस खोजी कुत्ते लेकर आई थी.
कोलकाता:

दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में कूड़े के ढेर में एक महिला का कटा हुआ सिर मिला. पुलिस ने इस मामले में महिला के ब्रदर इन लॉ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि निर्माण मजदूर के रूप में काम करने वाले अतीउर रहमान लस्कर ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है. महिला दो साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि महिला का कटा हुआ सिर शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला था, जबकि धड़ और शरीर का निचला हिस्सा शनिवार को रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास मिला.

कोलकाता पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले को हल करते हुए मृतका के रिश्तेदार अतीउर रहमान लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया.

प्रस्ताव को ठुकरा तो कर दिया कत्ल

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि महिला रीजेंट पार्क क्षेत्र में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और वह अपने ब्रदर इन लॉ के साथ प्रतिदिन काम पर जाती थी और वह भी टॉलीगंज में काम करता था. डीसीपी ने बताया कि लस्कर उसके साथ प्रेम संबंध चाहता था और जब उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो वह आगबबूला हो गया.

शव को तीन टुकड़ों में काटा

कलिता ने बताया, ‘‘एक सप्ताह पहले से वह उससे दूर रहने लगी थी, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया. महिला ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था. बृहस्पतिवार शाम को जब वह काम से लौटी तो आरोपी ने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में चलने के लिए मजबूर किया. उसने वहां उसका गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया. उसने शव को तीन टुकड़ों में काटा और उन्हें फेंक दिया.''

सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई

कटा हुआ सिर मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस खोजी कुत्ते लेकर आई थी और आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. सीसीटीवी फुटेज और एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर पुलिस ने लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बासुलडांगा से ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया. महिला की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास थी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या इस वारदात में अन्य लोग भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-संभल शिव मंदिर की कहानी क्या है... 46 साल पहले क्यों बंद हुई थी पूजा और अब कैसे शुरू हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh के Kinnaur में फटा बादल, दो लोग लापता..Rescue पर निकली टीम | Cloudburst | Breaking
Topics mentioned in this article