Kisan Andolan: किसान आंदोलन के चलते थमी वाहनों की रफ्तार, बॉर्डर पर कई किलोमीटर लम्बा जाम

Kisan Andolan: दिल्ली पुलिस ने किसानों के मार्च को देखते हुए यातायात परामर्श भी जारी किया है, जिसमें यात्रियों को दिल्ली के तीन बॉर्डर्स पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Kisan Andolan: दिल्ली से जुड़े नोएडा और गुरुग्राम के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेशनल हाइवे -48 पर लंबा जाम लगा हुआ है
लगभग 11 किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं
दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है
नई दिल्ली:

Kisan Andolan: फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. किसान अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और दबवाली सीमाओं से दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. किसानों को राजधानी में घुसने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया है. सीमाएं सील होने के कारण गुरुग्राम और नोएडा से लगी दिल्ली की सीमाओं पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.

 रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

नेशनल हाइवे -48 पर लंबा जाम लगा हुआ है. लगभग 11 किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.  दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है. दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.  चेकिंग के बाद ही दिल्ली में वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है.

Advertisement

नेशनल हाइवे -9 पर लगा जाम

मेरठ से दिल्ली के रास्ते नेशनल हाइवे -9 पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए  गाजीपुर बार्डर पर लौहे की कीलें बिछाई जा रही हैं. वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं,

Advertisement

ट्रैफिक एडवाइजरी की जानकारियां

  1. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश मना है.
  2. मालवाहक वाहनों को परी चौक के रास्ते हरियाणा के सिरसा और उत्तर प्रदेश के सूरजपुर के बीच यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
  3. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने के लिए सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, राउंडअबाउट चौक, सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक,से जाएं
  4. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जा रहे हैं: फिल्म सिटी से सेक्टर 18 होते हुए एलिवेटेड रोड का उपयोग करें.
  5. यमुना एक्सप्रेसवे का उपयोग करके दिल्ली जा रहे हैं: जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरें और जहांगीरपुर होते हुए यात्रा करें.
  6. सिरसा में, रणनीतिक रूप से 40 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं,
  7. पंजाब के बठिंडा से आने वाली सड़क को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है.

परामर्श के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के जरिए सोनीपत, पानीपत और करनाल की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसों को आईएसबीटी से मजनू का टीला से सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत और करनाल की ओर जाने के इच्छुक कारों और हल्के माल वाहनों को अलीपुर कट से शनि मंदिर से पल्ला बख्तावरपुर रोड, वाई-प्वाइंट से दहिसरा गांव रोड, एमसीडी तक दो-लेन मार्ग से बाहर निकलने का सुझाव दिया गया है.

Advertisement

12 मार्च तक दिल्ली में सार्वजनिक बैठकों पर रोक

किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में 12 मार्च तक सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने किसानों के मार्च को देखते हुए यातायात परामर्श भी जारी किया है, जिसमें यात्रियों को दिल्ली के तीन बॉर्डर्स पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है. दिल्ली से जुड़े नोएडा और गुरुग्राम के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.

जरूरत के हिसाब से डायवर्ट होगा ट्रैफिक

नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर से लगने वाले दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी, जिसकी वजह से गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गां पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा. हरियाणा पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है.

ये भी पढ़ें- किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर रातोंरात खड़ी हुई कंक्रीट की दीवार, सुरक्षा के इंतजाम सख्त

Topics mentioned in this article