बेंगलुरु में खट तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 160 किलो पत्तियां जब्त, 20 से ज्यादा देशों में फैला है गिरोह

NCB ने करीब 160 किलो खट की पत्तियां जब्त की हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कर्नाटक में अब तक की सबसे बड़ी खट की बरामदगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • NCB ने बेंगलुरु से 160 किलो खट की पत्तियां जब्त कर अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया.
  • खट इथियोपिया से केन्या होते हुए भारत लाई जा रही थी और यह गिरोह 20 से अधिक देशों में फैला हुआ है.
  • गिरोह ने अब तक 2100 किलो खट विदेशी देशों में सप्लाई की है और साजिश में कूरियर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बेंगलुरु से चल रहे एक बड़े अंतरराष्ट्रीय खट तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है. खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में NCB ने करीब 160 किलो खट की पत्तियां जब्त की हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह कर्नाटक में अब तक की सबसे बड़ी खट की बरामदगी है, खासकर तब से जब साल 2018 में खट को NDPS एक्ट के तहत साइकोट्रॉपिक पदार्थ की सूची में शामिल किया गया था.

जांच में सामने आया है कि यह खट इथियोपिया से केन्या के रास्ते भारत लाई जा रही थी. इस तस्करी के पीछे एक ऐसा संगठित गिरोह है, जो 20 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. इनमें इथियोपिया, केन्या, खाड़ी देश, मिडिल ईस्ट, यूरोप और उत्तरी अमेरिका शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर के भाई से हुई पूछताछ, अब ओरी की बारी... जानें 252 करोड़ का MD ड्रग्स केस है क्या?

2100 किलो खट विदेश में सप्‍लाई की

NCB के मुताबिक, इस गिरोह ने अब तक करीब 550 पार्सल यानी लगभग 2100 किलो खट विदेशों में सप्लाई की है. इनमें अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों के नाम शामिल हैं, जिन पार्सलों की खेप अभी रास्ते में है, उनकी जानकारी संबंधित देशों की एजेंसियों को भेज दी गई है जिससे वहां भी कार्रवाई हो सके.

तस्कर इंटरनेशनल पोस्ट और कूरियर सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे. खट को चाय या सामान्य व्यापारिक सामान बताकर भेजा जा रहा था. बेंगलुरु में कई जगहों पर इसे स्टोर किया जाता था, फिर छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़कर आगे सप्लाई किया जाता था.

ये भी पढ़ें: साउथ दिल्‍ली के एक फ्लैट से मिली 262 करोड़ रुपये की ड्रग्‍स, अमित शाह ने दी NCB और पुलिस को बधाई

Advertisement

गिरोह में ज्‍यादातर विदेशी नागरिक शामिल

जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह में ज्यादातर विदेशी नागरिक शामिल हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद मिल रही थी. कई आरोपी भारत में स्टूडेंट और मेडिकल वीजा पर रह रहे थे और यहीं से पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहे थे.

NCB ने साफ कहा है कि भले ही खट भारत में ज्यादा प्रचलित न हो, लेकिन यह एक गैरकानूनी और खतरनाक साइकोट्रॉपिक ड्रग है और इसकी तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BMC Election: Owaisi की वायरल गर्ल ने क्या बयान दे दिया?| Sehar Sheikh | Mumbai | NDTV India
Topics mentioned in this article