NCB ने बेंगलुरु से 160 किलो खट की पत्तियां जब्त कर अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया. खट इथियोपिया से केन्या होते हुए भारत लाई जा रही थी और यह गिरोह 20 से अधिक देशों में फैला हुआ है. गिरोह ने अब तक 2100 किलो खट विदेशी देशों में सप्लाई की है और साजिश में कूरियर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया.