देश में खरीफ फसल की बुआई 980 लाख हेक्टेयर के पार: कृषि मंत्रालय

कृषि मंत्रालय के मुताबिक धान की बुआई इस साल 11 अगस्त तक 328.22 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है, जबकि इसी दिन पिछले साल 312.80 लाख हेक्टेयर तक ही धान की बुआई दर्ज की गयी थी. यानी इस साल धान की बुआई पिछले साल के मुकाबले 15.43 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में रिकॉर्ड की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: देश में अहम खरीफ फसलों की बुआई का क्षेत्रफल 11 अगस्त, 2023 तक पिछले साल की तुलना में 7.30 लाख हेक्टेयर तक बढ़ गया है. कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक 11 अगस्त, 2023 तक खरीफ फसलों की कुल बुआई का कुल क्षेत्रफल  979.88 लाख हेक्टेयर रहा, जबकि पिछले साल इस समय तक खरीफ फसलों की बुआई का कुल क्षेत्रफल  972.58 लाख हेक्टेयर रिकॉर्ड किया गया था.

कृषि मंत्रालय के मुताबिक धान की बुआई इस साल 11 अगस्त तक 328.22 लाख हेक्टेयर में की जा चुकी है, जबकि इसी दिन पिछले साल 312.80 लाख हेक्टेयर तक ही धान की बुआई दर्ज की गयी थी. यानी इस साल धान की बुआई पिछले साल के मुकाबले 15.43 लाख हेक्टेयर ज्यादा इलाके में रिकॉर्ड की गई है.

हालांकि, दलहन की फसलों की बुआई पिछले साल के मुकाबले इस साल 11 अगस्त तक घट गयी है. सरकारी आकड़ों के मुताबिक इस साल 11 अगस्त तक दलहन की फसलों की कुल बुआई 113.07 लाख हेक्टेयर रही, जबकि इस दिन तक पिछले साल दलहन की फसलों की कुल बुआई 122.77 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल में हो चुकी थी. यानि पिछले वर्ष की तुलना में 11 अगस्त, 2023 तक दलहन का फसलों की बुआई का क्षेत्रफल 9.70 लाख हेक्टेयर कम रहा है.

ये भी पढें:-
"खाता ही नहीं खुलेगा": लोकसभा चुनाव 2024 में सपा के प्रदर्शन को लेकर योगी आदित्यनाथ का पूर्वानुमान
हरियाणा में शांति के लिए आगे आए खाप और किसान संगठन, बैठक कर भाईचारे की अपील की

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution