मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र (Home Minister Narottam Mishra) ने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijay Singh) पर कार्रवाई होगी. गृह मंत्री की यह टिप्पणी खरगौन हिंसा (Khargone Ciolence) के संदर्भ में दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद आई है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि जहां-जहां बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के पांव पड़ते हैं, वहां-वहां दंगा और फसाद होता है. दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए थे कि क्या इसकी जांच होगी?
राज्य के गृह मंत्री ने आरोप लगाया है कि बगैर किसी चिंता और जिम्मेदारी भाव के दिग्विजय सिंह सीधे तौर पर संप्रदाय विशेष को दंगों का जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. उन्होंने बताया कि दंगा फैलाने के आरोप में 94 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मंत्री ने कहा कि खरगौन हिंसा में घायल हुए एसपी की हालत अब बेहतर है, उन्हें गोली लगी थी. बतौर मंत्री अब टीआई की हालत भी बेहतर है. इसके अलावा, जो बच्चा शुक्ला वेंटिलेटर पर था, वो भी पहले से बेहतर है.
रामनवमी जुलूस पर पथराव, आगजनी के बाद खरगौन में दफा 144, तीन इलाकों में कर्फ्यू लागू
मिश्रा ने कहा कि दंगाइयों और अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि जो भी घर अवैध हैं, साबित होने के बाद ही तोड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि जांच में जो-जो संलिप्त पाए गए हैं, उन्हीं पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी-अपराधी कहां से आए और पत्थर फेंकने लगे? यह सब जांच में एक-एक कर सामने आ रहा है और उसको ड्यू प्रोसेस के तहत जेल भेजा जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि जिनको गोली मारी गई, उनके भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं. उस वक्त दंगाइयों ने कुछ नहीं सोचा और अब रहम की उम्मीद कर रहे हैं.
MP: रामनवमी पर खरगौन में हुई हिंसा की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई 5 लोगों की कमेटी
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मैं एनडीटीवी का नियमित दर्शक हूं. हमारी फिक्र पूरे समाज के लिये है. राज्य सरकार किसी एक धर्म के लिये काम नहीं कर रही है. हम आरोप की चिंता नहीं करते लेकिन मध्य प्रदेश में कोई दंगाई फन उठाएगा तो उसको कुचल देंगे. चाहे वह दंगाई किसी एक ही समाज से क्यों न हो?"
'नुकसान की दंगाइयों से की जाएगी भरपाई...' : खरगौन हिंसा के बाद CM शिवराज ने दिखाए सख्त तेवर
मंत्री ने कहा, "बचाव में कोई क्या कर रहा है, उससे ज्यादा बड़ी बात ये है कि हमला कौन कर रहा है? उन्होंने कहा, "दिग्नविजय सिंह पर कार्रवाई करेंगे. कपिल मिश्रा का कोई ट्वीट नहीं है, अगर भाषण दिया है तो आप चला दो अगर कुछ ऐसा है तो उनपर भी कार्रवाई करेंगे लेकिन दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया वो वायरल हुआ. ऐसा वो पहले बार नहीं कर रहे हैं,ऐसा करते रहें हैं. ये गंभीर किस्म का मामला है."
बता दें कि खरगौन में राम नवमी के जुलूस पर कुछ लोगों ने पथराव किया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी. हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने पेट्रोल बम भी फेंके थे. इस पूरे घटनाक्रम में जिले के एसपी और आमजन समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.