खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के राजस्थान में होने की आशंका, बॉर्डर जिलों में सर्च ऑपरेशन

सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल सिंह राजस्थान के सरहदी इलाकों में कहीं पर शरण लेकर छिपा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

अमृतपाल सिंह करीब 27 दिनों से फरार है.

जयपुर:

खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस लगातार ढूंढ रही है. इस बीच अमृतपाल सिंह के राजस्थान में होने के इनपुट मिले हैं. इनपुट के आधार पर राजस्थान में पु्लिस खालिस्तान समर्थक की धरपकड़ के लिए पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 5 जिलों- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर में बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसके अलावा जोधपुर, जयपुर, कोटा में भी पुलिस और एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं. अनुमान है कि वह इन बॉर्डर इलाकों से होते हुए पाकिस्तान भाग सकता है.

सेंट्रल एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर ही यह आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल सिंह राजस्थान के सरहदी इलाकों में कहीं पर शरण लेकर छिपा हुआ है. गंगानगर और हनुमानगढ़ पंजाब और पाकिस्तान दोनों के बॉर्डर एरिया पर हैं, यहां सिख समाज के लोग भी बड़ी तादाद में रहते हैं. 

27 दिनों से फरार
वारिस पंजाब का प्रमुख अमृतपाल सिंह करीब 27 दिनों से फरार है. पंजाब पुलिस लगातार उसकी तलाश में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अब अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अमृतपाल सिंह की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

Advertisement

अजनाला पुलिस थाने में किया था हमला
अमृतपाल की बयानबाजी को पहले सरकार तरजीह नहीं दे रही थी. 23 फरवरी को उसने साथियों के साथ अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया. इससे पंजाब पुलिस की जमकर किरकिरी हुई. इससे सरकार भी सतर्क हो गई. इसके बाद ही अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई का फैसला हुआ.

Advertisement

विदेश से फंडिंग मिलने का शक
अमृतपाल के लिंक ISI के साथ जुड़े होने के प्रारंभिक संकेत मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई थी. अमृतपाल को विदेश से फंडिंग मिलने का शक है. उसके महंगी गाड़ियों में सफर करने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में इस केस में जल्दी ही NIA की एंट्री हो सकती है.

Advertisement

अमृतपाल ने की थी सरबत खालसा की बैठक बुलाने की मांग
अभी तक गिरफ्तारी से बच रहे अमृतपाल सिंह ने मार्च के आखिर में सिखों की एक बैठक 'सरबत खालसा' की मांग की थी. अमृतपाल का ये वीडियो जारी होने के बाद पंजाब पुलिस ने 14 अप्रैल को बैसाखी समारोह तक राज्य में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दीं. अमृतपाल ने बैसाखी के अवसर पर पंजाब के बठिंडा में "सरबत खालसा" सभा आयोजित करने के लिए सिख निकाय अकाल तख्त से गुजारिश की थी. 

Advertisement

अमृतपाल का सबसे करीबी पप्पलप्रीत गिरफ्तार
इससे पहले अमृतपाल सिंह के सबसे करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है. पंजाब पुलिस ने उसे अमृतसर के कत्थूनंगल से गिरफ्तार किया. पिछले महीने पुलिस को चकमा देकर जालंधर से फरार होने के बाद से दोनों लगातार साथ थे. IG सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पप्पलप्रीत सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. उस पर पहले से 6 केस दर्ज हैं. उसे डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:-

भगोड़े अमृतपाल सिंह का सबसे करीबी पप्पलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया NSA

पुलिस को चकमा देने के लिए अमृतपाल सिंह ने जोगा को दे दिया था मोबाइल, सामने आया CCTV फुटेज

"मैं सरेंडर नहीं करने वाला": भगोड़े अमृतपाल सिंह ने लगातार दूसरे दिन जारी किया VIDEO