केरल: गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्र के खिलाफ अपमानजनक प्रस्तुति के आरोप में दो अधिकारी निलंबित

महापंजीयक ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा, ‘‘वे (दोनों अधिकारी) अपनी सभी सरकारी संपत्तियां (यदि कोई हो) वापस करेंगे, जिसमें उन्हें जारी किया गया पहचान पत्र भी शामिल है.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केरल उच्च न्यायालय सरकार की आलोचना करने के लिए अपने दो अधिकारियों को निलंबित किया.
कोच्चि:

केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर आयोजित समारोह में मंच पर कथित तौर पर अपमानजनक प्रस्तुति और केंद्र सरकार की आलोचना करने के लिए अपने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने कहा कि दोनों अधिकारी- एक सहायक पंजीयक (उच्च ग्रेड) और कोर्ट कीपर (उच्च ग्रेड) को घटना की जांच होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

महापंजीयक ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा, ‘‘वे (दोनों अधिकारी) अपनी सभी सरकारी संपत्तियां (यदि कोई हो) वापस करेंगे, जिसमें उन्हें जारी किया गया पहचान पत्र भी शामिल है.''

आदेश में यह भी कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश ने पंजीयक (सतर्कता) को घटना की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

गणतंत्र दिवस पर यहां उच्च न्यायालय के सभागार में मंच पर प्रस्तुति दी गई थी.

यह भी पढ़ें: Republic day 2024 : कर्तव्य पथ पर 1,900 साड़ियां की गईं प्रदर्शित

यह भी पढ़ें: Republic Day पर काजोल ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, कर्तव्य पथ का ऐसा था नजारा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article