केरल: रोड शो में PM मोदी का दिखा अलग अंदाज, कार छोड़ पैदल ही काफिले से आगे निकले

केरल की पारंपरिक पोशाक कसावु मुंडु पहने मोदी शुरू में कुछ दूर पैदल चले और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

 केरल यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने सोमवार शाम कोच्चि में एक रोड शो किया. पीएम मोदी का यह रोड शो अन्य रोड शो से अलग देखने को मिला. इस दौरान पीएम मोदी  अपनी कार से बाहर निकले और पैदल ही रोड शो में कुछ देर तक चलते रहें. पीएम मोदी का रोड शो ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन पहले उनके ऊपर आत्मघाती बम हमले करने की धमकी एक पत्र के माध्यम से की गई थी. पत्र मिलने के बाद से केरल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां ​​अलर्ट पर है.

केरल की पारंपरिक पोशाक कसावु मुंडु पहने मोदी शुरू में कुछ दूर पैदल चले और सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। हजारों की संख्या में पुलिस बल मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे. पीएम मोदी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग दो किलोमीटर के मार्ग पर कड़ी सुरक्षा थी और हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के कार्यालय को कथित तौर पर कोच्चि के एक निवासी द्वारा मलयालम में लिखा गया पत्र प्राप्त हुआ था. पत्र को सुरेंद्रन ने पिछले सप्ताह पुलिस को सौंप दिया था.  खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सप्ताह केरल की भाजपा राज्य समिति के अध्यक्ष को मलयालम में लिखा एक पत्र मिला था जिसमें आत्मघाती हमलावर का उपयोग करके भारत के माननीय प्रधानमंत्री को जान की धमकी दी गई थी.

इधर केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी एडीजीपी (खुफिया) रिपोर्ट के कथित लीक होने की निंदा की थी और कहा था कि यह एक गंभीर मामला है. इस बीच, कोच्चि निवासी एन. जे. जॉनी ने कहा कि वह निर्दोष हैं. जॉनी का नाम और नंबर कथित धमकी भरे पत्र में था. उन्होंने मीडिया से कहा, “पुलिस ने मुझसे पूछताछ की है. मैंने उन्हें सारी जानकारी दी है. उन्होंने लिखावट और हर चीज की जांच की.”जॉनी के परिवार ने कहा कि पत्र को लेकर उन्हें इलाके के एक अन्य व्यक्ति पर शक है, जिससे एक चर्च से संबंधित किसी मामले को लेकर कुछ विवाद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Topics mentioned in this article