न मैं किसी से डरता हूं, न किसी को मुझसे डरने की जरूरत है : शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) की मालाबार यात्रा से पार्टी की केरल (Kerala) इकाई में खलबली मच गई है. उनके प्रतिद्वंद्वी को कांग्रेस के अंदर 'थरूर गुट' के बनने की आशंका सताने लगी है. हालांकि शशि थरूर ने इन आशंकाओं को खारिज कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शशि थरूर ने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता और मुझसे भी कोई न डरे.
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया, जिसके बाद वह अचानक चर्चा में आ गये. थरूर ने अपने गृहराज्य केरल (Kerala) के मालाबार यात्रा कर यूडीएफ के सहयोगी आईयूएमएल (IUML) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है. साथ ही किसी को उनसे भी डरने की जरूरत नहीं है. शशि थरूर ने कहा, ‘मैं किसी से नहीं डरता और किसी को मुझसे डरने की कोई जरूरत नहीं है.' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी केरल कांग्रेस में कोई गुट बनाने में दिलचस्पी नहीं है.

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी उन अटकलों के बीच महत्व रखती है जब केरल में कांग्रेस नेतृत्व का एक वर्ग उनके बढ़ते समर्थन और राज्य में पार्टी के भीतर ‘थरूर गुट' को बनाने को हवा दे रहा है. बता दें कि साल 2016 में कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई थी. ऐसे में पार्टी के अंदर नया गुट बनने की बात शुरू हो गई थी.  

थरूर ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब देश में विभाजनकारी राजनीति सक्रिय है, ऐसी राजनीति की जरूरत है, जो सभी को एक साथ लाए. उन्‍होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि आईयूएमएल ने हाल ही में चेन्नई, बेंगलुरु और मुंबई में भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए. थरूर से मुलाकात के बाद थंगल ने कहा कि थरूर का उनके परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है.

थंगल ने आगे कहा कि उन्हें सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, अवसरों पर आमंत्रित किया जाता है, इसलिए जब वह यहां थे तो वह हमसे मिलने आए. यह पूछे जाने पर कि क्या वह चाहते हैं कि थरूर केरल की राजनीति में सक्रिय रहें, उन्होंने कहा कि वह पहले से ही सक्रिय हैं. वह केरल से सांसद हैं.

ये भी पढ़ें : 

दिल्‍ली दंगों पर केजरीवाल एक लफ्ज नहीं बोले : BJP पर भी भड़के हारून युसूफ

Featured Video Of The Day
UP Kundarki By Election Result: Samajwadi Party की हार के बाद Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाया ये आरोप
Topics mentioned in this article