महिलाओं यानी 'M' को हर महीने एकमुश्त रकम देने का चुनाव जीतने का हिट फार्मूला अब दिल्ली में भी लागू करने की तैयारी है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला को हर महीने एक-एक हजार रुपये देने का फैसला किया है. हालांकि इसका ऐलान तो पहले ही हो चुका था लेकिन अब इसे लागू भी किया जाएगा और कल से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. आज अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार फिर से आती है तो यह रकम बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.
हालांकि अभी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये नहीं आएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव की घोषणा जल्दी ही होने जा रही है. केजरीवाल इसे आप की सातवीं रेवड़ी बता रहे हैं. खुद को अकाउंट का जादूगर बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि पैसे कहां से आएंगे, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
दरअसल, वित्त विभाग ने AAP महिला सम्मान योजना पर आपत्ति व्यक्त की थी. दिल्ली में 67 लाख महिलाएं हैं. योजना का 38 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा और 4,560 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. अन्य सब्सिडी योजनाओं पर पहले से 11,000 करोड़ का खर्च है. सब्सिडी वाली योजनाओं पर खर्च 15,000 करोड़ से ऊपर हो जाएगा. यह दिल्ली की वित्तीय स्थिति के लिए जोखिम भरा साबित होगा.
उधर, बीजेपी ने आप की इस योजना और उसके इरादे पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि, ''दो साल पहले पंजाब में भी ऐसी घोषणा, लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी घोषणा..पंजाब में किसी को एक रुपया नहीं मिला. पंजाब में खजाना खाली होने का बहाना, दिल्ली में कहा-अक्टूबर तक बहनों के खाते में पैसा. सफेद झूठ साबित हुआ केजरीवाल का वादा..चुनाव में हार सामने देखकर एक और नया झूठा वादा.''
बीजेपी का कहना है कि जनता समझ चुकी है कि केजरीवाल बार-बार झूठे वादे करते हैं, भरोसा सिर्फ मोदी की गारंटी पर है.
दरअसल महिलाओं को कैश ट्रांसफर की स्कीम हाल के कई चुनावों में जीत की गारंटी बनी. महाराष्ट्र में माझी लड़की बहिन 1500 रुपये महीना देने की योजना है. इससे 2024 के चुनाव का नतीजा- 235/288 रहा. महायुति को महिला वोट 50% रहा.
महिलाओं पर दांव जीत की गारंटी बना. झारखंड में योजना- मंईयां सम्मान में 1000 रुपये महीना देने की व्यवस्था है. 2024 के चुनाव का नतीजा 56/81 रहा. महागठबंधन को महिला वोट 45% मिले. मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना में 1000 रुपये महीना दिया जाता है. 2023 के चुनाव का नतीजा- 163/230 रहा. बीजेपी को महिला वोट 47% मिले.
अब महिला वोटरों पर AAP दांव लगा रही है. महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसमें हर महिला को 1000 रुपये महीना दिया जाएगा. दिल्ली कैबिनेट ने योजना को मंजूरी दे दी है. योजना के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. चुनाव जीतने पर 2100 रुपये देने का वादा किया गया है.
यह भी पढ़ें -
दिल्ली में महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, कैसे करें अप्लाई; यहां जानिए सबकुछ
केजरीवाल का बीजेपी पर वोटर लिस्ट से बड़े पैमाने पर नाम हटाने का आरोप, EC को 3000 पन्नों के सबूत दिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं