PICS: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह, दुल्हन ने शादी समारोह से आकर की वोटिंग

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के परिणाम 13 मई को आएंगे. ऐसे में इस बात का फैसला उसी दिन होगा कि आखिर इस बार राज्य की जनता ने किस पार्टी पर अपना भरोसा जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Karnataka Assembly Election: मकोनाहल्ली में वोट डालने पहुंची दुल्हन.
बेंगलुरु (कर्नाटक):

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी हैं. वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. सभी लोकतंत्र के इस पर्व में पूरे उत्साह से शामिल हो रहे हैं. आम से लेकर खास तक पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. चिक्कमंगलुरु जिले के मकोनाहल्ली में एक दुल्हन ने शादी समारोह से आकर अपना वोट डाला.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: चिक्कमगलुरु में एक दुल्हन ने मुदिगेरे बूथ संख्या-65, मकोनाहल्ली पर अपना वोट डालने पहुंची.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वोट किया और कहा कि बेंगलुरु का इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाले दिनों में और अच्छा हो. कर्नाटक में उद्योग को और बढ़ावा मिले. इसके लिए मैंने वोट डाला है. मैंने डबल इंजन सरकार के लिए वोट डाला है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव के मतदान केंद्र संख्या-102 पर अपना वोट डाला.

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा कि इस बार मतदाता पीएम मोदी की बात मानकर गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें. 

बेंगलुरु में मतदान के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि हमें साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट करना है. चुनाव वो जगह है, जहां आपके पास फैसला करने का अधिकार होता है. हमें कर्नाटक को सुंदर बनाना है, सौहार्द बनाकर रखना है.

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.

इसे भी पढ़ें:

Karnataka Elections 2023 Live: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, कांग्रेस और BJP नेता कर रहे बड़ी जीत के दावे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : मतदाता कर रहे हैं 2600 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला