झारखंड के चाईबासा में ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश, ट्रैक के जॉइंट पर फंसा मिला बड़ा पत्थर

झारखंड के चाईबासा जिले के सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट में बड़ा पत्थर फंसा दिया गया ता. रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट संख्या 101A और 102B पर किसी इस बड़े पत्थर रख दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

झारखंड में रेल हादसा कराने की एक बड़ी साजिश रचे जाने का मामला सामने आया है. झारखंड के चाईबासा में शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल कराने की कोशिश की गई. झारखंड के चाईबासा जिले के सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट में बड़ा पत्थर फंसा दिया गया ता. रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट संख्या 101A और 102B पर किसी इस बड़े पत्थर रख दिया था. ट्रैक पर रेलवे की पेट्रोलिंग टीम ने पत्थर को देखा तो उसे ट्रैक से हटाया. 

ट्रैक पर रेलवे पेट्रोलिंग टीम ने पत्थर को देखा तो ट्रैक से उसे हटा दिया और इस वजह से यह बड़ा हादसा होने से बच गया. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त अधिकारियों को ट्रैक पर पत्थर होने की जानकारी मिली, उस वक्त शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस अप लाइन पर आने वाली थी. सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर रेल लूट के अप और डाउन पर ट्रेनों के परिचालन को 20 मिनट के लिए रोक दिया गया था. 

रेलवे ने कहा बीते एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब पटरी पर पत्थर रख कर उसे डिरेल कराने की घटना सामने आई है. इससे पहले बीते मंगलवार को भी इसी लोकेशन पर एक बड़ा पत्थर रखा गया था. सोनुआ स्टेशन के आउटर में जॉइंट पॉइंट पर पत्थर रखे जाने की सूचना से चक्रधरपुर रेलमंडल ने रात में ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से आरपीएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेल ट्रैक की जांच की. 

Advertisement

इस बीच थर्ड लाइन समेत अप और डाउन मेन लाइन पर शनिवार रात 9.45 बजे से 10.05 बजे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. ट्रैक मेंटेनरों ने जॉइंट पॉइंट पर रखे पत्थर को हटाया और इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ. आरपीएफ पूरे मामले की जांच कर रही है. इस तरह की घटना को देखते हुए रेलवे की स्पेशल टीम पटरी व जॉइंट पॉइंट की निगरानी करेगी.

Advertisement

इससे पहले बीते मंगलवार को जॉइंट पॉइंट संख्या 102ए और 103बी पर बड़ा पत्थर रखा गया था. वहीं पॉइंट सेट नहीं होने से सिग्नल क्लियर नहीं मिलता है. आरपीएफ की टीम घटना को शरारती तत्वों की करतूत बता रही है. शरारती तत्वों की मंशा ट्रेनों को बेपटरी करना था लेकिन रेलवे कर्मियों की सजगता से बड़ी घटना टल गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से मची भारी तबाही, तीन की मौत