जम्‍मू-कश्‍मीर : राजौरी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सेना ने शक्तिशाली IED को किया निष्क्रिय 

जमीन में गड़े टिफिन बॉक्‍स की जांच की गई तो इसके शक्तिशाली आईईडी होने का पता चला. बाद में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह सवा आठ बजे सेना की बम डिस्पोजल यूनिट ने आईआईडी को निष्क्रिय कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सेना की बम डिस्पोजल यूनिट ने आईआईडी को निष्क्रिय कर दिया. 
नई दिल्‍ली:

जम्मू के राजौरी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में सेना ने रविवार को एक शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है. समय रहते आईईडी का पता लगने से हमले की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. सेना की बम डिस्‍पोजल यूनिट ने विस्‍फोटक को निष्क्रिय कर दिया है. 

अधिकारियों के मुताबिक, सेना को इनपुट मिला कि नारियां में सड़क के पास टिफिन बॉक्स में कुछ संदिग्ध समान रखा हुआ है. सुबह पौने पांच बजे खबर मिलते ही सेना के कैम्प से तीन टीमों को घटनास्थल पर रवाना किया गया. पुलिस को सूचना देकर सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही रोकी गई. साथ ही कल्लार तथा बालावेन्यू में मोटर वाहन जांच चौकी स्थापित की.

जमीन में गड़े टिफिन बॉक्‍स की जांच की गई तो इसके शक्तिशाली आईईडी होने का पता चला. बाद में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह सवा आठ बजे सेना की बम डिस्पोजल यूनिट ने आईआईडी को निष्क्रिय कर दिया. 

जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया कि आईईडी का पता चलते ही व्यस्त राजमार्ग पर यातायात तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा. 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमाका करने के इरादे से राजमार्ग पर विस्फोटक लगाने वाले संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें :

* "टेरर पर भारी तिरंगा", जम्मू-कश्मीर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में दिखी भारी भीड़
* "ये मेरे देश का झंडा" : कश्‍मीर के सोपोर में हिजबुल आतंकी के भाई ने अपने घर पर लहराया तिरंगा
* "सबसे ऊंचा रेलवे का ब्रिज, 53 बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट...": अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ यूं बदली कश्‍मीर की तस्‍वीर

Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America