"ये मेरे देश का झंडा" : कश्‍मीर के सोपोर में हिजबुल आतंकी के भाई ने अपने घर पर लहराया तिरंगा 

सन 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने से पहले उत्तरी कश्मीर का सोपोर तीन दशक से अधिक समय तक आतंकवादियों एवं अलगाववादियों का गढ़ रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रईस ने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से तिरंगा लहराया है. (प्रतीकात्‍मक)
श्रीनगर :

जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी के भाई ने अपने घर पर राष्ट्रध्वज फहराया. रईस अहमद ने अपने घर के पहले तल के बरामदे से तिरंगा लहराया. उसका भाई जावेद अहमद 2009 में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था. रईस ने कहा, "मैंने अपनी मर्जी से तिरंगा लहराया. मुझ पर किसी का कोई दबाव नहीं था. यह मेरे देश का झंडा है, जो हमें सब कुछ देता है. मेरे भाई ने गलती की. मैं उसे कहना चाहता हूं कि यदि वह जिंदा है तो वह हमारे राष्ट्रध्वज के नीचे लौट आये.''

सन 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने से पहले उत्तरी कश्मीर का सोपोर तीन दशक से अधिक समय तक आतंकवादियों एवं अलगाववादियों का गढ़ रहा था. 

सैयद अली शाह गिलानी, अब्दुल गनी भट और संसद हमले के अभियुक्त मोहम्मद अफजल गुरू समेत कई प्रमुख अलगाववादी नेताओं का संबंध इसी क्षेत्र से रहा है. 

बता दें कि देश का 77वां स्‍वतंत्रता दिवस मंगलवार को देशभर में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा. लाल किले पर होने वाले मुख्‍य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे. साथ ही इस मौके पर पीएम मोदी राष्‍ट्र को संबोधित भी करेंगे. 

ये भी पढ़ें :

* "सबसे ऊंचा रेलवे का ब्रिज, 53 बड़े इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट...": अनुच्छेद 370 हटने के बाद कुछ यूं बदली कश्‍मीर की तस्‍वीर
* सुरक्षाबलों ने पुंछ में घुसपैठ कर रहे हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को मार गिराया
* जम्‍मू-कश्‍मीर के नौशेरा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर.. भारी मात्रा में हथियार बरामद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump