जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में तीसरी कक्षा की एक छात्रा द्वारा अपने स्कूल में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने से जुड़ा एक वीडियो संदेश काफी वायरल हुआ था. वीडियो में सीरत नाज (Seerat Naaz) ने अपना परिचय देते हुए पीएम मोदी से कहा था कि उसके स्कूल में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. सीरत ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा था प्लीज़ मोदी जी, आप तो सबकी बात सुनते हो, मेरी भी सुन लो. हमारे स्कूल में बहुत गंदगी है, हमारे कपड़े गंदे हो जाते हैं, मम्मी मारती है. प्लीज आप एक अच्छा सा स्कूल बनवा दो. पीएम से की गई इस रिक्वेस्ट के बाद अब जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने सीरत के स्कूल को नया रूप देने का काम शुरू कर दिया है.
स्कूल शिक्षा निदेशक, जम्मू, रविशंकर शर्मा ने लोहाई-मल्हार प्रखंड (Lohai-Malhar block) स्थित सीरत नाज के स्कूल का दौरा किया है. शर्मा ने स्कूल का दौरा करने के बाद कहा स्कूल को आधुनिक तर्ज पर अपग्रेड करने के लिए 91 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई थी. लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण काम रुका हुआ था. अब इसे सुलझा लिया गया है और काम चल रहा है.
अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के दूर-दराज के हिस्सों में सैकड़ों स्कूल चल रहे हैं और सरकार ने इन सभी स्कूलों में उचित और आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए पहले ही एक विस्तृत परियोजना तैयार कर रखी है.
उन्होंने कहा, "हमने जम्मू प्रांत के सभी जिलों में 1,000 नए किंडरगार्टन का निर्माण भी शुरू कर दिया है और अगले तीन से चार वर्षों में हम 10 जिलों में से प्रत्येक में 250 किंडरगार्टन का निर्माण सुनिश्चित करेंगे." .
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाली नाज ने कहा कि वह खुश है कि उसके संदेश को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. नाज ने कहा कि, "मैंने प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा करने के लिए खुद वीडियो बनाया था. मुझे खुशी है कि कार्रवाई की गई और हमारे स्कूल को नया रूप मिल रहा है."
ये भी पढ़ें-
-- उत्तर भारत को हल्की बारिश से गर्मी से राहत की उम्मीद, त्रिपुरा में विशेष आपदा घोषित
-- ड्रग्स लेने वालों पर नहीं, तस्करों पर करें फोकस: NCB से बोले गृहमंत्री अमित शाह
Video : "50,000 वोटों के अंतर से जीतेंगे": बेटे के नतीजे पर BS Yediyurappa