Jahangirpuri Violence: अंसार पर कसा शिकंजा, ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने हिंसा मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को पत्र लिखा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन 2 समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी, घटना का मुख्य आरोपी अंसार

नई दिल्ली:

जहांगीरपुरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अंसार की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार सहित विभिन्न संदिग्धों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है.अंसार के खिलाफ आरोपों की जांच ED पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम) के तहत करेगा. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने हिंसा मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को पत्र लिखा था. जिसके बाद ईडी की तरफ से शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस की तरफ से कहा गया था कि शुरूआती जांच के दौरान यह सामने आया है कि अंसार के कई बैंक खातों में रुपये हैं और उसके पास कई संपत्ति भी है, जिन्हें कथित तौर पर जुए में जीती गई रकम से खरीदा गया है.अधिकारी ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा था, ‘‘हमने संबद्ध एजेंसी (ईडी) से अंसार के मामले में धन शोधन के पहलू की जांच करने और उसके बैंक खाते के विवरण तथा उसके पास मौजूद संपत्ति का विश्लेषण करने का अनुरोध किया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धन कोई किसी उद्देश्य से दे रहा था या उसने यह धन जुआ जैसे अवैध साधन से हासिल किया, ताकि हम कड़ियां जोड़ सकेंगे. ''

उल्लेखनीय है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ईडी को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और उसकी संपत्ति कुर्क करने का अधिकार है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नौ लोग पुलिस रिमांड में हैं, जो शनिवार को समाप्त हो रही है. उनके सहयोगियों से घटना के बारे में पूछताछ की गई है.

Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा : पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुख्य आरोपी अंसार से की पूछताछ

प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, घर में भी लगाई आग

Video : "अंसार पर PMLA के तहत ऐक्‍शन हो": दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने प्रवर्तन निदेशालय को लिखी चिट्ठी

Advertisement