जम्मू कश्मीर, लद्दाख में जी-20 की बैठक आयोजित करना स्वाभाविक: भारत ने पाकिस्तान की आपत्ति पर कहा

भारत ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले महीने जी-20 पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित करने पर पाकिस्तान की आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये दोनों केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

भारत ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले महीने जी-20 पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित करने पर पाकिस्तान की आपत्तियों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये दोनों केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं. वहां बैठक आयोजित करना स्वभाविक है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि जी20 की बैठकें देश के हर क्षेत्र में आयोजित की जा रही हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ जी20 की बैठकों का जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आयोजन स्वभाविक है, क्योंकि ये क्षेत्र भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं.'' गौरतलब है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में अगले महीने जी-20 पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले पर मंगलवार को आपत्ति जतायी थी और इसे ‘‘स्वयं की हित पूर्ति'' वाला कदम बताया था. उसने लेह में यूथ-20 फोरम की बैठक आयोजित करने पर भी एतराज जताया था.

बागची ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि हम ये बैठकें हर क्षेत्र में आयोजित कर रहे हैं. यह स्वभाविक है कि हम इसका आयोजन वहां ( जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भी करें.'' गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा था, '22-24 मई 2023 को श्रीनगर में जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक आयोजित करने के भारत के फैसले पर पाकिस्तान कड़ी आपत्ति जताता है. लेह और श्रीनगर में युवा मामलों (वाई-20) से संबंधित एक सलाहकार मंच की दो अन्य बैठकें समान रूप से परेशान करने वाली हैं.'

भारत को पिछले साल दिसंबर में एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता मिली थी. भारत का जोर सितंबर की शुरुआत में नयी दिल्ली में समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने पर है. जी20 विश्व की प्रमुख 20 विकसित एवं विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अहम मंच है." 

ये भी पढें:- 
"अतीक अहमद ने कबूला उसके संबंध ISI और लश्कर से हैं": रिमांड कॉपी में पुलिस का दावा

"मिट्टी में मिला दूंगा..": असद के एनकाउंटर के बाद ट्रेंड करने लगा CM योगी का पुराना बयान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग