"Hey SOS…!" ‘एक आदमी हमारा पीछा कर रहा है…’ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लाइव SOS कॉल से हिली इंदौर पुलिस

छेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने एसओएस का नोटिफिकेशन भेजा. सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए. सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
इंदौर:

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों से बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की है. ये घटना इंदौर के होटल रेडिसन ब्लू के पास हुई है. जानकारी के अनुसार ये महिला क्रिकेटर होटल रेडिसन ब्लू होटल से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने इनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. 

छेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने एसओएस का नोटिफिकेशन भेजा. सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए.  सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है. आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का हिस्सा रहीं ये खिलाड़ी अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई थीं.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire: Thailand के फुकेट में दिखा गोवा नाइट क्लब का मालिक Gaurav Luthra