इंडिगो की एक दिन में 550 फ्लाइट्स कैंसिल होना नया रिकॉर्ड, 20 साल पुरानी एयरलाइन को ये हुआ क्या?

Indigo Flights: इंडिगो हाल के दिनों में चालक दल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है. दरअसल उड़ान ड्यूटी की सीमा तय करने वाले नए एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से ही एयरलाइन चालक दल की कमी का सामना कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडिगो फ्लाइट ऑपरेशन्स में दिक्कत.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडिगो ने गुरुवार को 550 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं, जो एक रिकॉर्ड है.
  • दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और गोवा सहित कई प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द हुईं.
  • एयरलाइन की समयपालन दर गिरकर 19.7 प्रतिशत रह गई जो पहले के 35 प्रतिशत से काफी कम है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश की 20 साल पुरानी एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को 550 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दीं, जो एक रिकॉर्ड है  इंडिगो के विमान ऑपरेशन्स में दिक्कत लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही. फ्लाइट्स बड़ी संख्या में कैंसिल और लेट होने से सैकड़ों यात्री एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं. ड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द होना 20 साल पुरानी एयरलाइन के नाम ये नया रिकॉर्ड है. फ्लाइट लेट और रद्द होने पर कई यात्रियों का गुस्सा भी फूट उठा.
ये भी पढ़ें- 'कठिन दिन रहे, मिलकर मजबूत बनें', इंडिगो CEO ने कर्मचारियों को लिखा इमोशनल लेटर

एयरलाइन की 550 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया,जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द और लेट होने पर कई यात्रियों का गुस्सा भी फूट उठा.

इंडिगो की एक दिन में 550 से अधिक उड़ानें रद्द

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 172 उड़ानों समेत विभिन्न हवाई अड्डों पर 550 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं. मुंबई हवाई अड्डे पर कम से कम 118 उड़ानें रद्द हुईं, बेंगलुरु में 100, हैदराबाद में 75, कोलकाता में 35, चेन्नई में 26 और गोवा में 11 उड़ानें रद्द हुईं. अन्य हवाईअड्डों पर भी उड़ानें रद्द होने की सूचना मिली.

डीजीसीए ने एक बयान में कहा, 'इंडिगो में रद्द उड़ानों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जो प्रतिदिन लगभग 170-200 उड़ानों तक पहुंच रही है और यह सामान्य स्तर की तुलना में काफी अधिक है.'

देशभर में स्टाफ की कमी से जूझ रहा इंडिगो

देश के छह प्रमुख हवाई अड्डों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद के संयुक्त आंकड़ों के आधार पर एयरलाइन की समयपालन दर बुधवार को गिरकर 19.7 प्रतिशत पर आ गई थी, जबकि दो दिसंबर को यह 35 प्रतिशत थी. समय पर उड़ानों के लिए जानी  जाने वाली इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन्स  में आई इतनी बड़ी गिरावट पर यात्रियों के साथ विमानन क्षेत्र के हितधारक भी सवाल उठा रहे हैं.

PTI

इंडिगो की परेशानी की वजह क्या?

इंडिगो हाल के दिनों में चालक दल की भारी किल्लत का सामना कर रहा है. दरअसल उड़ान ड्यूटी की सीमा तय करने वाले नए एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से ही एयरलाइन चालक दल की कमी का सामना कर रही है. नए नियमों के तहत पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम समय बढ़ाया गया है और रात में लैंडिंग की संख्या सीमित की गई है, ताकि उड़ान सुरक्षा को मजबूत किया जा सके.

Advertisement

इंडिगो को सरकार का सख्त निर्देश

सरकार ने इंडिगो को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है, ताकि स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके.  एयरलाइन को आदेश दिया गया है कि वह अपनी भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस का अपडेट हर 15 दिनों में सरकार को सौंपेगी.

इनपुट- भाषा के साथ

Featured Video Of The Day
Toll Plaza Booth Breaking News: 1 साल में सारे टोल बूथ खत्म? संसद में ऐसा क्यों बोले Nitin Gadkari?