नई दिल्ली:
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बृहस्पतिवार को नागरिकों को कुछ देशों में कोविड मामलों में वृद्धि के बीच विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी.
आईएमए ने एक परामर्श में लोगों से ‘‘आसन्न कोविड के प्रकोप'' से बचने के लिए एहतियाती खुराक सहित कोविड-19 रोधी टीका लेने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने और सामाजिक-दूरी के मानदंडों को बनाए रखने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की.
आईएमए ने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और ब्राजील जैसे देशों से पिछले 24 घंटे में लगभग 5.37 लाख नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat UP Visit: RSS प्रमुख मोहन भागवत का UP दौरा क्यों खास, जानें क्या है संघ का मिशन ?