54 minutes ago
नई दिल्ली:

India-Pakistan Tensions Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है. नजरें दोनों देशों के DGMO की बातचीत पर लगी हुई हैं. पहले यह बातचीत दोपहर साढ़े 12 बजे होनी थी, लेकिन बाद में इसका समय बदल दिया गया. अब यह बैठक शाम को होगी. जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के DGMO हॉटलाइन पर बात करेंगे. भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल कासिम अब्दुल्ला के बीच यह बातचीत होगी. जानिए हर अपडेट...

May 12, 2025 16:15 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्‍ट्र के नाम संबोधन आज रात 8 बजे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का सैन्‍य कार्रवाई के बाद यह पहला संबोधन है. 

May 12, 2025 15:09 (IST)

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'आपने सुना होगा जब हौंसले बुलंद हों तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं'

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'आपने सुना होगा जब हौंसले बुलंद हों तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं. अंत में मैं यही हाईलाइट करना चाहूंगा कि हर डॉमेन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तालमेल था. तीनों सेनाओं के बीच भी तालमेल था और सरकार ने भी इस मिशन में हमारा पूरा साथ दिया था और इस वजह से हम अपने इस मिशन को पूरा कर पाए हैं.'

May 12, 2025 15:07 (IST)

पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था कि वो मल्टिटीयर डिफेंस को पार कर सके... लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, 'पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था कि वो मल्टिटीयर डिफेंस को पार कर के पीछे हमारी एयर फील्ड या लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन को टारगेट कर पाए. जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी, हमारी एयर फील्ड हर तरह से ऑपरेशनल है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के ड्रोन और वेपनाइज यूएवी से की गई हमलावर कोशिशें भी इस ग्रिड के कारण नाकाम हुईं और जो बचे-कुचे ड्रोन थे उन्हें हमारे हथियारों से मार गिराया गया.'

May 12, 2025 15:03 (IST)

पहलगाम तक आतंकियों के पाप का घड़ा भर चुका था... लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "2024 में शिवखोड़ी मंदिर को जाते हुए यात्री और इस साल पहलगाम में पर्यटकों पर हमला इसका विशेष उदाहरण है. पहलगाम तक पाप का घड़ा भर चुका था. इसके बाद क्या हुआ ये सभी जानते हैं. आतंकियों पर हमारे सटीक हमले लाइन ऑफ कंट्रोल और इंटरनेशनल बाउंड्री को पार किए बिना किए गए थे और इस वजह से हमें अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी बॉर्डर के उस पार से होगा इसलिए हमने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी. हमारी इंवेंटरी में शामिल काउंटरमैन, एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रोनिक वॉर फेयर के साधन और एयर डिफेंस वेपन का इंडियन एयरफोर्स के इसी प्रकार के सिस्टम के साथ एक अनोखा मिश्रण किया गया. इसलिए आपने देखा, जब-जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयरफील्ड पर लगातार हमले किए तो वो इस मजबूत एयर डिफेंस के सामने विफल हो गए".

May 12, 2025 15:01 (IST)

लेफ्टिनेंट जनरल ने कही ये बात

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "मैं इस युद्ध के अहम एस्पेक्ट के बारे में आपको थोड़ी और जानकारी देना चाहता हूं. हमें ऑपरेशन सिंदूर के एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कॉन्टेक्स्ट में समझने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में आतंक की गतिविधियों के कैरेक्टर में कुछ बदलाव आया था अब हमारी मिलिट्री के साथ मासुम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे." 

May 12, 2025 14:49 (IST)

हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं... एयर मार्शल ए.के. भारती

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, "...हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती रहीं. एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली AD वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है."

Advertisement
May 12, 2025 14:42 (IST)

पाकिस्तान को जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार : एयर मार्शल एके भारती

एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा, 'बीते दिन हमने पीओके और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी. हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान मिल्ट्री ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.'

May 12, 2025 14:20 (IST)

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के महासचिवों के साथ बैठक की

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के महासचिवों के साथ बैठक की. उनकी यह बैठक करीब एक घंटे तक चली. बैठक में पाकिस्तान से युद्धविराम के बाद के हालात और ऑपरेशन सिंदूर में सेना की उपलब्धि को आम लोगों के बीच पहुंचाने पर चर्चा की गई.

Advertisement
May 12, 2025 14:02 (IST)

इसका लंबा हल निकलना चाहिए:डीजीएमओ वार्ता से पहले संदीप दीक्षित की राय

भारत-पाक के सीजफायर के बाद आज शाम को होने वाली दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बातचीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि क्या बातचीत होगी हमें नहीं पता है. लेकिन, जिस तरह से सीजफायर की घोषणा हुई है. मुझे लगता है कि इसका लंबा हल निकलना चाहिए.

May 12, 2025 13:59 (IST)

India Pakistan News LIVE: श्रीनगर हवाईअड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा नोटिस जारी करने के बाद श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब उड़ानों के संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है. बीते सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.

इसके लिए एएआई और अन्य विमानन एजेंसियों द्वारा एक के बाद एक नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी किए गए थे. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया, 'एयरड्रोम क्लोजर नोटम को रद्द कर दिया गया है और श्रीनगर हवाई अड्डा उड़ान संचालन के लिए तैयार है.'

उन्होंने कहा कि एयरलाइनों से उड़ानों की बहाली को लेकर औपचारिक प्रतिक्रिया का अभी इंतजार है गौरतलब है कि हवाई अड्डे की अस्थायी बंदी के चलते श्रीनगर से हज यात्रियों की उड़ानों पर भी असर पड़ा था.

Advertisement
May 12, 2025 13:50 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा बनीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जब टीचर ने की थी गजब भविष्यवाणी

कई साल पहले जब व्योमिका छोटी थीं और उनके स्कूल का आखिरी दिन था तो वह दिल्ली के अपने सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्टाफ रूम के बाहर लाइन में खड़ी थीं और टीचर्स से ऑटोग्राफ लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. यह उस वक्त एक परंपरा थी, सभी बच्चे स्कूल खत्म होने से पहले अपनी टीचर्स का एक आखिरी मैसेज यादगार के रूप में सहेजते थे, जिन्होंने उन्हें बढ़ा होते हुए देखा है. 

May 12, 2025 13:46 (IST)

डीजीएमओ वार्ता अब शाम को होगी

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर की वार्ता सोमवार शाम को होनी है. जो कि पहले दोपहर को 12 बजे होने वाली थी.

Advertisement
May 12, 2025 13:43 (IST)

DGMO की वार्ता से पहले PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, जानें कौन-कौन रहा मौजूद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच निर्धारित वार्ता से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख भी शामिल हुए. पीएम मोदी 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले पर देश की सैन्य और कूटनीतिक प्रतिक्रिया में शामिल शीर्ष सरकारी पदाधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर रहे हैं.

May 12, 2025 12:45 (IST)

पंजाब के सीमावर्ती जिलों में जनजीवन सामान्य होना शुरू

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकने के बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सोमवार को हालात सामान्य रहे और बाजारों में लोगों की भीड़-भाड़ देखी गयी. हालांकि एहतियातन कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं. चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद शनिवार अपराह्न भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी.

May 12, 2025 12:43 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस, तीनों सेना के अध्यक्ष और अन्य कई अधिकारी भी प्रधानमंत्री आवास पहुंचे हैं. 

May 12, 2025 12:28 (IST)

खुल गए बंद हुए सभी एयरपोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद किये गए देश के 32 एयरपोर्ट्स को अब खोल दिया गया है. 5 दिनों के बाद इन एयरपोर्ट्स से फिर उड़ाने शुरू हो गई हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 मई 2025 के 05:29 बजे तक नागरिक विमान परिचालन के लिए 32 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने के लिए संदर्भ सूचना जारी की गई है. यह सूचित किया जाता है कि ये हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक विमान परिचालन के लिए उपलब्ध हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सीधे एयरलाइनों से उड़ान की स्थिति की जांच करें और नियमित अपडेट के लिए एयरलाइन की वेबसाइटों की निगरानी करें.

May 12, 2025 12:10 (IST)

Operation Sindoor: आज खुल सकते हैं बंद किए गए एयरपोर्ट

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंद पड़े सभी एयरपोर्ट के आज से खुलने के आसार हैं. आज सुबह हुई बैठक में फ़ैसला हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद  श्रीनगर, अमृतसर और अन्य 32 एयरपोर्ट को बंद किया गया था.

May 12, 2025 11:23 (IST)

दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सामान्य

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल विमानों का परिचालन सामान्य है, हालांकि बदलती वायु सीमा स्थितियों और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ उड़ानों के समय और सुरक्षा जांच में देरी हो सकती है. रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने वाली लगभग 100 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के कम से कम 32 हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी करते हुए अस्थायी रूप से उड़ान परिचालन बंद कर दिया गया था.

May 12, 2025 11:22 (IST)

पीएम मोदी के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. इस बैठक में CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं. ये बैठक आज दोपहर 12 बजे दोनों देशों के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) में होने वाली बातचीत से ठीक पहले हो रही है.

May 12, 2025 10:49 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर में 'गेम चेंजर' साबित हुए स्वदेशी हथियार, पाक के पास नहीं था तोड़... रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार

रक्षा मंत्री के पूर्व सलाहकार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख रहे डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जीता क्योंकि भारत के 'स्वदेशी' हथियार सिस्टम जैसे ब्रह्मोस, आकाश और एंटी-ड्रोन सिस्टम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

May 12, 2025 09:24 (IST)

जम्मू कश्मीर में रविवार रात शांति रही: सेना

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार रात शांति रही तथा नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कोई संघर्ष नहीं देखा गया. भारतीय सेना ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी. सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही.’’

May 12, 2025 08:56 (IST)

नैरेटिव, सफेद झूठ और आतंकवाद… भारतीय सेना के दिए बेइंतहा दर्द में भी 'मुस्कुरा' रहा पाकिस्तान

भारत की सेना के हाथों मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान जश्न मना रहा है, अपनी जमीं पर पनपे 9 आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक देखने वाला पाकिस्तान जश्न मना रहा है, लाहौर के एयरडिफेंस के धवस्त होने के बाद भी पाकिस्तान जश्न मना रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि कैसे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद वक्त एक नई लड़ाई देखने को मिल रहा है: पाकिस्तान की तरफ से झूठा नैरेटिव बनाने का.

May 12, 2025 07:33 (IST)

भारत के सटीक हमलों ने पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म, सैटेलाइट इमेज दे रहीं सेना के शौर्य का सबूत

बीते दिनों पाकिस्तान की उकसावे वाली कार्रवाई के बाद भारत के जवाबी हमले में पाक सेना को बड़ा नुकसान पहुंचा है. हालांकि पाकिस्तान लगातार इस बात को नहीं मान रहा था. लेकिन अब सामने आई सैटेलाइट इमेज ने उसकी पोल खोल दी है.

May 12, 2025 07:32 (IST)

'वो 16 लाख, हम 6 लाख...': Live TV पर पाक के पूर्व अफसर Indian Army से थर-थर क्यों कांपे?

याद रखिए चार दफा इंडिया ने आप पर पूरा अटैक करने का प्लान बना लिया था. उसकी 16 लाख की आर्मी है. आपके पास 6 लाख है. कोई भी 'गजवा' हमें नहीं बचा पाता. मैं आप से कह रहा हूं कि ये बड़े हालात मुश्किल से मुश्किल हो जाते. लेकिन हमें सोचना चाहिए कि क्या करना है...ये कहना है पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल मसूद अख्तर का. उन्होंने डॉन टीवी को दिए इंटरव्यू में साफ तौर से पाकिस्तान की स्थिति को साफ किया और बताया कि पाकिस्तान फिलहाल भारत से मुकाबला करने की हालात में नहीं है.

May 12, 2025 06:57 (IST)

भारत की चेतावनी का देखने को मिला असर, रात को LOC पर बनी रही शांति

भारत की चेतावनी का असर देखने को मिला है. रात में LOC पर फायरिंग की खबर नहीं है. इंटरनेशनल बोर्डर पर भी शांति है और  कहीं कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं देखी गई.

May 12, 2025 06:49 (IST)

भारत, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शत्रुता समाप्त करने पर सहमति को अंतिम रूप दिया: सूत्र

पाकिस्तान के आठ ‘एयरबेस' तबाह होने के बाद पड़ोसी देश को इस बात का एहसास हो गया था कि भारत का इरादा गंभीर है, जिसके बाद उसने शत्रुता समाप्त करने के लिए ‘‘शांति की अपील'' की. सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.