16 minutes ago
नई दिल्ली:

Indian Army Operation Sindoor: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अलग-अलग जगहों पर आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया है. भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा,"न्याय हुआ. जय हिंद." साथ ही इस ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिया. वहीं पाकिस्तानी अखबार डॉन न्यूज की मानें तो, इस हमले में तीन पाकिस्तानियों की मौत हुई है, जबकि 12 जख्मी हुए हैं. पाकिस्तानी सेना द्वारा देर रात प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डीजी आईएसपीआर ने कहा, 'अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहावलपुर के अहमद पूर्वी इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए हैं.'

Operation Sindoor Live Updates:

May 07, 2025 07:02 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह ने कही ये बात

राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने पर्यटकों की हत्या की, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आज हम सभी भारतीय भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करते हैं और हम सब साथ हैं. ऐसे समय में राजस्थान सरकार के मुखिया और मंत्रियों को गुजरात के बजाय राज्य में होना चाहिए."

May 07, 2025 06:57 (IST)

रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की. 

May 07, 2025 06:55 (IST)

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी का किया धन्यवाद

#PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी."

May 07, 2025 06:53 (IST)

भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया - रक्षा सूत्र

रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने सीजफायर उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया. भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नुकसान हुआ है.

May 07, 2025 06:49 (IST)

भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात कर दी स्थिति की जानकारी

सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों में अपने समकक्षों से बात की है और उन्हें भारत द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं.

May 07, 2025 06:45 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने ऑपरेशन सिंदूर पर कही ये बात

पुणे: #OperationSindoor पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले ने कहा, "आतंकवादियों ने जिस तरह हमारी बेटियों के सिंदूर मिटाए, उसके बाद यह करारा जवाब है. इस ऑपरेशन का नाम सुनते ही मेरी आंखों में आंसू आ गए. मैं सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं..."

Advertisement
May 07, 2025 06:36 (IST)

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल और कॉलेज किए गए बंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. कुपवाड़ा, बारामूला और गुरेज आदि हिस्सों में आज के लिए स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है. 

May 07, 2025 06:30 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर सुबह 10 बजे होगी मीडिया ब्रीफिंग

सूत्रों के मुताबिक बुधवार तड़के भारत द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर सुबह 10 बजे मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी.

Advertisement
May 07, 2025 06:26 (IST)

पठानकोट में 72 घंटों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

एयरस्ट्राइक के बाद पठानकोट में हाई अलर्ट है और इसी के चलते सभी स्कूलों को 72 घंटों तक बंद कर दिया गया है.

May 07, 2025 06:24 (IST)

अमृतसर, पठानकोट एयरपोर्ट को बंद कराया गया.

एयरस्ट्राइक के बाद अमृतसर और पठानकोट एयरपोर्ट को कराया गया बंद. एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला गया. 

Advertisement
May 07, 2025 06:16 (IST)

पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए

रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कल रात जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन नागरिक मारे गए.

May 07, 2025 05:48 (IST)

भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है: ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने कहा, भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है. भारत के पास पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की संलिप्तता के बारे में विश्वसनीय सुराग और तकनीकी जानकारी है.

Advertisement
May 07, 2025 05:46 (IST)

कतर एयरवेज ने पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित की

कतर एयरवेज ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण पाकिस्तान के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं.

May 07, 2025 05:40 (IST)

India Attack 0n Pakistan: सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे:सूत्र

सूत्रों ने बताया कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे. भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए स्थानों का चयन किया था.

May 07, 2025 05:36 (IST)

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की भारी गोलाबारी, मां-बेटी घायल

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार तड़के जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम गांवों पर भारी मोर्टार गोलाबारी की. अधिकारियों ने बताया कि पुंछ जिले में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक घर पर हमला होने से एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गईं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.

May 07, 2025 05:33 (IST)

श्रीनगर में आज सुबह तड़के हेलीकॉप्टर से पेट्रोलिंग

एयर स्ट्राइक बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है. आज सुबह तड़के श्रीनगर में हेलीकॉप्टर से पेट्रोलिंग की जा रही है.

May 07, 2025 05:29 (IST)

पाकिस्तान के 35 किलोमीटर घुसकर की गई एयर स्ट्राइक

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. चार ठिकाने पाकिस्तान के अंदर हैं, जबकि पांच पाक अधिकृत कश्मीर में हैं.

 नौ ठिकाने इस प्रकार हैं:

बहावलपुर: पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर

मुरीदके: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर

गुलपुर: पाकिस्तान के अंदर 35 किलोमीटर

सवाई कैंप: पाकिस्तान के अंदर 30 किलोमीटर

बिलाल कैंप: दूरी निर्दिष्ट नहीं

कोटली कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर

बरनाला कैंप: पीओके के अंदर 10 किलोमीटर

सरजाल कैंप: पीओके के अंदर 8 किलोमीटर

मेहमूना कैंप: पीओके के अंदर 15 किलोमीटर

May 07, 2025 05:26 (IST)

भारत की एयर स्ट्राइक से दहल गया पाकिस्तान, 9 आतंकी ठिकाने तबाह, पढ़े 10 बड़े अपडेट्स

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बना. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को थल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया और  रात 01.44 बजे पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की.

May 07, 2025 04:40 (IST)

ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे पीएम मोदी

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा.

May 07, 2025 04:31 (IST)

'पीओके हमारा है और हम इसे लेंगे'

ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने कहा कि भारत ने यह कर दिखाया है. नौ जगहों को निशाना बनाया गया है. यह हवाई और तोपखाने से किया गया मिला-जुला हमला है. पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा, और वे भी कहानियां बनाना शुरू कर देंगे. हमें सुबह तक सारी जानकारी मिल जाएगी. हमें एक बात याद रखनी चाहिए- पीओके पर कब्ज़ा करने के लिए सिर्फ़ हमला ही एकमात्र उपाय नहीं है, हमें धीरे-धीरे इस पर कब्ज़ा करना शुरू करना होगा. पीओके हमारा है और हम इसे लेंगे.

May 07, 2025 04:13 (IST)

जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों पर हमला

भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था.

May 07, 2025 04:03 (IST)

LoC पर पाकिस्तान कर रहा भारी गोलाबारी

May 07, 2025 03:54 (IST)

Operation Sindoor: हिमंत बिस्वा सरमा का रिएक्शन

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा और "जय हिंद" लिखा.

May 07, 2025 03:52 (IST)

Operation Sindoor Live: स्मृति ईरानी का रिएक्शन

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भारतीय सेना की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,"जय हिंद की सेना."

May 07, 2025 03:51 (IST)

Operation Sindoor: पीयूष गोयल का ट्वीट

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार सुबह पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सराहना की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. एक्स पर एक पोस्ट में गोयल ने लिखा, "भारत माता की जय."

May 07, 2025 03:44 (IST)

Operation Sindoor Live: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का आया रिेक्शन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में आतंकी ठिकानों पर भारतीय मिसाइल हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया. शरीफ ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले किये हैं. उन्होंने कहा, ''दुश्मन को उसके नापाक मकसद में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.'' उन्होंने कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है.

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान "पूरी ताकत से" जवाब देगा. आसिफ ने जियो न्यूज को बताया,"हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. हम इस कर्ज का भुगतान उसी तरह करेंगे जैसे इस तरह का कर्ज चुकाया जाता है."

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया गतिशील और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में ज्यादा समय नहीं लगेगा  उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए यह सत्यापित करने के लिए सभी स्थान खुले हैं कि क्या उन्होंने आतंकवादियों के शिविरों या नागरिकों को निशाना बनाया है."

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत की ओर से दागी गई मिसाइलों ने पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया. चौधरी ने कहा कि मिसाइल हमलों में तीन पाकिस्तानी मारे गए और 12 घायल हो गए. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि भारतीय हमलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग में पांच स्थानों और पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके इलाकों को निशाना बनाया.

सेना के प्रवक्ता ने एआरवाई न्यूज चैनल को बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद पूर्वी इलाके में सुभानुल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए. उन्होंने कहा, "हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था." उन्होंने कहा, "मैं इसे स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं: पाकिस्तान अपनी पसंद के समय और स्थान पर इसका जवाब देगा. यह जघन्य उकसावे अनुत्तरित नहीं रहेगा."

उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस हमले से भारत को जो 'अस्थायी खुशी' मिली है, उसे स्थायी दुख से बदल दिया जाएगा.

पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शीर्ष रक्षा अधिकारियों से कहा था कि सशस्त्र बलों को हमले के लिए भारत की प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की "पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता" है.

May 07, 2025 03:35 (IST)

कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर पाक सैनिकों द्वारा भारी गोलाबारी

भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले शुरू करने के दो घंटे से भी कम समय के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार तड़के कुपवाड़ा जिले के करनाह इलाके में नियंत्रण रेखा पर भारी सीमा पार से गोलाबारी की है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा की ओर तीव्र गोलाबारी करके संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलाबारी का बराबर जवाब दे रही है.

अधिकारियों ने बताया कि करनाह के निवासियों ने भूमिगत बंकरों में शरण ले रखी है. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों सेनाओं के बीच बातचीत जारी थी. भारतीय सेना ने देर रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा,"कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी." इसमें कहा गया, "किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है." 

May 07, 2025 03:35 (IST)

क्या बोली भारतीय सेना

भारतीय सेना ने बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में उसने पाकिस्तान के अंदर नौ स्थानों पर हमला किया है. सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,"कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी."

भारतीय सेना ने भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, "न्याय हुआ. जय हिंद." सेना ने  प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा,"कुल मिलाकर, नौ (9) साइटों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और गैर-आक्रामक प्रकृति की है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन की विधि में काफी संयम दिखाया है."

इसमें कहा गया है कि ये कदम पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी. सेना ने कहा, "हम इस प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. आज बाद में 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर एक विस्तृत ब्रीफिंग होगी."

इस बीच, पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भी अपने देश पर हमले की पुष्टि की. पाकिस्तानी सेना ने पुष्टि की,"भारत की ओर से कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद पर मिसाइल हमले किए गए. यह हमले कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीव्र तनाव के बीच हुए हैं."

May 07, 2025 03:16 (IST)

Operation Sindoor Live Updates:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,"हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाजे में अंदर आ रहे थे. बस इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, बीते कुछ दिनों में जो हुआ है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. वे कई, कई दशकों से लड़ रहे हैं. और सदियों से, वास्तव में, अगर आप इसके बारे में सोचते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा."

May 07, 2025 03:07 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प बोले- मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा

May 07, 2025 02:59 (IST)

Operation Sindoor: ऑपरेशन के बाद भारतीय सेना का पोस्ट

May 07, 2025 02:57 (IST)

किरण रिजिजू का रिएक्शन

May 07, 2025 02:57 (IST)

Operation Sindoor: राजनाथ सिंह का ट्वीट

May 07, 2025 02:56 (IST)

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान बोला- भारत ने हमला किया

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय मिसाइल हमलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर तीन स्थानों - मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद पूर्वी क्षेत्र को निशाना बनाया.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, हमलों में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.

देर रात प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डीजी आईएसपीआर ने कहा, 'अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद पूर्वी इलाके में सुभानुल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन जगहों पर हवाई हमले किए.'

उन्होंने पुष्टि की कि पाकिस्तान वायु सेना ने जवाब में जेट विमानों को तैनात किया था. "हमारे वायु सेना के सभी जेट हवाई हैं. यह हमला भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किया गया था."

May 07, 2025 02:39 (IST)

किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया : रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने कहा है, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है."

Featured Video Of The Day
India Air Strikes On Pakistan: आधी रात पाकिस्तान में घुसी Indian Army, Experts क्या बोले? | Sindoor