भारत ने हासिल किया पेट्रोल में 10% इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य: पीएम मोदी

पीएमओ इंडिया(PMO India)ने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि साल 2014 में भारत में सिर्फ 1.5% इथेनॉल की पेट्रोल(petrol) में ब्लेंडिंग होती थी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नागरिकों को बताया कि आज भारत ने पेट्रोल (Petrol) में 10% इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. यह सफलता देश के निर्धारित समय से 5 महीने पहले ही हासिल किया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अपने अथक प्रयासों के बाद इस सफलता को हासिल किया है, इसके लिए भारत के लोगों को गर्व महसूस करना चाहिए. 

पीएमओ इंडिया ने इसके बारे में बकायदा एक ट्वीट कर देश के लोगों को इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी है. वहीं पीएम ने देश के लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि यह उपलब्धि कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि साल 2014 में भारत में सिर्फ 1.5% इथेनॉल की पेट्रोल में ब्लेंडिंग होती थी. इस लक्ष्य पर पहुंचने की वजह से भारत को आज सीधे तीन तरह के फायदे हुए हैं.

Advertisement

27 लाख टन कार्बन एमिशन कम हुआ
एक तो इससे करीब 27 लाख टन कार्बन एमिशन कम हुआ है. दूसरा, भारत को 41 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है.और तीसरा महत्वपूर्ण फायदा ये कि देश के किसानों को इथेनॉल ब्लेंडिंग बढ़ने की वजह से 8 वर्षों में 40 हजार 600 करोड़ रुपए की आय हुई है. पीएम मोदी ने देश की इस उपलब्धि के लिए देश वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, " मैं देश के लोगों को, देश के किसानों को, देश की Oil कंपनियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं.'

Advertisement

 ये भी पढ़ें : 

हापुड़ फैक्ट्री ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत, हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने
PM मोदी कल वित्त मंत्रालय के आइकॉनिक वीक का करेंगे उद्घाटन, सिक्कों की नई श्रृंखला भी जारी करेंगे
MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाना चाहते हैं स्कूल, शिक्षा विभाग से मांगी इजाजत
 

Advertisement

Video : MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाना चाहते हैं स्कूल, शिक्षा विभाग से मांगी इजाजत

Advertisement
Topics mentioned in this article