देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस समय देश में 1010 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जबकि कोरोना से कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में 3 मौतें, केरल में 2 मौतें और कर्नाटक में 1 मौत हुई है. देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का नंबर आता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 430, महाराष्ट्र में 278 और दिल्ली में 104 हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय मामले थे. लेकिन, एक ही हफ्ते में 99 मामले और बढ़े, जबकि 24 मरीज अब तक रिकवर हुए हैं.
नोएडा में आए 15 केस
नोएडा में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि कल हमारे पास कोविड के 10 केस थे. जो कि अब 5 केस हो गए हैं. सभी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 69 नए केस हुए दर्ज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को कोरोना के 69 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 278 हो गई है. सोमवार को सामने आए 69 नए मामलों में सबसे अधिक 37 मामले मुंबई से रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा ठाणे में 19, नवी मुंबई में 7, पुणे में 2 और रत्नागिरी, कोल्हापुर, लातूर के साथ ही पिंपरी चिंचवड से 1-1 मामले सामने आए हैं.
राज्य | कोविड-19 के मामले |
केरल | 430 |
महाराष्ट्र | 278 |
दिल्ली | 104 |
उत्तर प्रदेश | 25 |
बंगाल | 12 |
गुजरात | 83 |
कर्नाटक | 47 |
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, कई राज्यों में सक्रिय मामले बढ़े हैं, इसके अलावा, कुछ जगहों पर मौतों में भी इजाफा हुआ है.
बता दें कि 19 मई के बाद देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमें आंध्र प्रदेश में (4), छत्तीसगढ़ में (1), गोवा में (1), गुजरात में (76), हरियाणा में (8), कर्नाटक में (34), मध्य प्रदेश में (2), राजस्थान में (11), तमिलनाडु में (3) और तेलंगाना में (1) मरीज शामिल हैं.
अस्पतालों में तैयार किए जा रहे हैं कोविड वार्ड
देश के कई राज्यों में कोविड के मामले सामने आने के बाद अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. दिल्ली में कोविड-19 के मामले 100 के पार पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए है. सीएम गुप्ता ने कहा, "सभी अस्पतालों को दिशानिर्देश दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर नजर रख रही है." उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मामलों से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है. यहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.
बिहार की राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं उससे निपटने की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने की.
बैठक में कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, जांच एवं उपचार की व्यवस्था तथा दवाओं एवं ऑक्सीजन सहित आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति की समीक्षा की गई. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने आमजन से अपील की कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है.