2 days ago

विपक्षी 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ सोमवार को संसद भवन से निर्वाचन आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला, हालांकि पुलिस ने उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक लिया. 

संसद के मकर द्वार के सामने मार्च शुरू करने से पहले विपक्षी सांसदों ने राष्ट्रगान गाया.  इससे पहले परिवहन भवन के पास पीटीआई मुख्यालय के सामने रोके जाने पर सांसद सड़क पर ही बैठक गए और ‘‘वोट चोरी बंद करो'' जैसे नारे लगाने लगे. 

उधर पुलिस अधिकारियों को लाउड स्पीकर पर सांसदों को रोकने के संबंध में घोषणा करते सुना गया.  तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद ज्योतिमणि और संजना जाटव पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड पर खड़ी हो गईं और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारे लगाए.  इस मार्च में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए.

Aug 11, 2025 22:31 (IST)

इस साल 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, अमित शाह ने दी जानकारी

भारतीय संस्कृति की अटूट परंपरा और आस्था की प्रतीक अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा में इस वर्ष 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए. इस यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने में अपना योगदान देने के लिए मैं सभी सुरक्षा बलों, अमरनाथजी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर प्रशासन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को बधाई देता हूं. इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में आप सभी का योगदान सराहनीय व अद्वितीय रहा. बाबा बर्फानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें.

Aug 11, 2025 22:30 (IST)

इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए आयोजित खरगे के डिनर में आप सांसद संजय सिंह भी पहुंचे

इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए आयोजित खरगे के डिनर में आप सांसद संजय सिंह भी पहुंचे हैं. आम आदमी पार्टी सांसद आज के प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे. डिनर में पहुंचे बड़े नाम राहुल गांधी,अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मीसा भारती, जया बच्चन, प्रियंका चतुर्वेदी, शरद पवार, सोनिया गांधी, डिंपल यादव, कनिमोझी, नासिर हुसैन, सुप्रिया सुले, गौरव गोगोई और शशि थरूर शामिल हैं.

Aug 11, 2025 20:49 (IST)

MCD की स्थायी समिति की अध्यक्ष ने आवारा कुत्तों पर SC के निर्देशों के मद्देनजर बैठक की

MCD की स्थायी समिति की अध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनज़र आवारा कुत्तों की समस्या पर उच्च स्तरीय बैठक की. स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मद्देनज़र आवारा कुत्तों की समस्या पर उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से चर्चा हुई. इस अवसर पर स्थायी समिति के उपाध्यक्ष व उप समिति की अध्यक्ष सुंदर सिंह, उप समिति के सदस्य योगेश वर्मा व निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया की बैठक में निर्णय लिया गया कि डॉग शेल्टर सेंटर्स के निर्माण और संचालन के लिए अनुभवी संस्थाओं व विभिन्न एनजीओ से मिलकर उपयुक्त स्थानों का चयन करेगा, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों.

Aug 11, 2025 20:02 (IST)

ADCL ज़मीन खरीद घोटाले में ED की छापेमारी, करोड़ों के घपले का पर्दाफाश

बेंगलुरु ज़ोनल ऑफिस की प्रवर्तन निदेशालय टीम ने कर्नाटक में 6 जगहों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग  के तहत डॉ बीआर आंबेडकर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ADCL) से जुड़े ज़मीन ख़रीद योजना के घोटाले में की गई. छापेमारी में बेंगलुरु स्थित ADCL के हेड ऑफिस, बीजापुर ज़िले के दफ़्तर और आरोपियों/संदिग्धों के घर शामिल थे। इस दौरान कई अहम दस्तावेज़, संपत्तियों की डिटेल और आरोपियों के काम करने का पूरा तरीका हाथ लगा. ED ने यह जांच कर्नाटक पुलिस की कई FIRs के आधार पर शुरू की थी, जिनमें करीब 23 करोड़ रुपये से ज़्यादा की गड़बड़ी सामने आई थी. योजना के मुताबिक, ज़मीन मालिकों से ज़मीन खरीदकर अनुसूचित जाति की ज़मीनविहीन महिला मज़दूरों के परिवारों को बांटी जानी थी, लेकिन विजयपुरा (पुराना नाम बीजापुर) ज़िले में न तो ज़मीन खरीदी गई और न ही किसी लाभार्थी को दी गई. जांच में पता चला कि ज़िला अधिकारियों ने अपने कर्तव्य की अनदेखी करते हुए, फर्जी सेल डीड बनाकर करोड़ों रुपये अलग-अलग फर्जी खातों में ट्रांसफर कर दिए, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ. मामले में आगे की जांच जारी है.

Aug 11, 2025 13:16 (IST)

चुनाव आयोग के खिलाफ एकजुट दिखा विपक्ष, जमकर हुई नारेबाजी

दिल्ली में विपक्षी सांसदों ने चुनाव आयोग तक मार्च के दौरान चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अखिलेश यादव सहित कई दिग्गज नेताओं ने पुलिस की तमाम कोशिशों को तोड़ते हुए बैरिकेडिंग पार कर गए. बाद में पुलिस ने विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को हिरासत में ले लिया. यहां पढ़ें पूरी खबर

Aug 11, 2025 11:27 (IST)

तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, सम्राट चौधरी की सुरक्षा बढ़ी

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राज्य के छह नेताओं की सुरक्षा श्रेणी में बड़ा फेरबदल किया गया है. इसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के बड़े चेहरे शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अब Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, जबकि राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, भाजपा सांसद प्रदीप कुमार, और बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू की सुरक्षा को Y प्लस स्तर पर अपग्रेड किया गया है. वहीं जदयू के एमएलसी नीरज कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Aug 11, 2025 10:16 (IST)

एयर इंडिया झूठ बोल रही है... कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कई सांसदों को ले जा रहे एयर इंडिया के विमान AI2455 को चेन्नई डायवर्ट करने के बाद रनवे पर हादसा टलने पर कहा, "इस मामले की जांच होनी चाहिए. कल एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. पायलट ने घोषणा की थी कि जब हम उतरने वाले थे तब रनवे पर एक और विमान था. मैंने DGCA से भी बात की है. उन्हें जांच करने दीजिए.  एयर इंडिया झूठ बोल रही है..."

Aug 11, 2025 10:13 (IST)

SIR पर संसद के बाद सड़क पर सियासी संग्राम! आज विपक्ष का मेगा-मार्च

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में इंडिया ब्‍लॉक के सांसद आज सोमवार को राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे.  बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में 'कथित धांधली' के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा के 300 सांसद संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे. इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत कई सांसद शामिल होंगे. सुबह करीब 11:30 बजे ये मार्च निकाला जा सकता है. वहीं, एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से भी मिलेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Aug 11, 2025 06:30 (IST)

शिक्षा आम आदमी की आर्थिक क्षमता से बाहर... मोहन भागवत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की जरूरत हर कोई महसूस करता है. लेकिन दोनों ही आम आदमी की आर्थिक क्षमता से बाहर हैं. ये आसानी से सुलभ और किफ़ायती नहीं हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पहले इन्हें 'सेवा' के इरादे से प्रदान किया जाता था और अब इनका व्यवसायीकरण हो गया है.

Featured Video Of The Day
Betting App Case: ऐप के ब्रांड एंबेस्डर Suresh Raina पहुंचे ED ऑफिस , जानें पूरा मामला