भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक, जापान को पछाड़कर हासिल की उपलब्धि

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के आंकड़ों के हवाले से बताया कि भारत ने 1,08,494 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया है, जबकि जापान ने 96,459 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत सौर ऊर्जा उत्पादन में जापान को पीछे छोड़कर तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है.
  • केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने IRENA के आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी.
  • भारत ने 1,08,494 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जबकि जापान का उत्पादन 96,459 गीगावाट घंटा रहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत सौर ऊर्जा उत्पादन में जापान को पीछे छोड़कर तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भारत ने 1,08,494 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया है, जबकि जापान ने 96,459 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया.

IRENA ऊर्जा बदलाव के लिए एक वैश्विक एजेंसी है, जो अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के एक मंच के रूप में कार्य करती है. यह देशों को उनके ऊर्जा प्रक्रिया बदलाव में सहायता करती है. इसके अलावा टेक्नोलोजी, इनोवेशन, नीति, वित्त और निवेश पर आंकड़ों के साथ विश्लेषण भी प्रदान करती है.

केंद्रीय मंत्री जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि भारत ने सौर ऊर्जा उत्पादन में जापान को पीछे छोड़ दिया है. भारत ने 1,08,494 गीगावाट घंटा सौर ऊर्जा का उत्पादन किया है जबकि जापान का उत्पादन 96,459 गीगावाट घंटा है. भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

भारत ने साल 2030 तक 500 गीगावाट स्वच्छ ईंधन आधारित बिजली क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. वह इसे पूरा करने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण के साथ काम कर रहा है. इस लिहाज से यह उपलब्धि महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pak Match: रणभूमि से 'रनभूमि' तक महामुकाबला, मिलेगा करारा जवाब! | Asia Cup 2025
Topics mentioned in this article