​दिल्ली में फरवरी में सर्दी ने तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड, आगे भी राहत के आसार नहीं

दिल्ली में 4 फरवरी को अधिकतम तापमान पिछले 19 साल में इस महीने का सबसे कम तापमान है. इससे पहले 1 फरवरी, 2003 को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Delhi Weather : रात भर हुई बारिश की वजह से शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को चली सर्द हवाओं के कारण दिल्लीवासियों को कंपकपी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अधिकतम तापमान आठ डिग्री गिरकर 14.4 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो 19 साल में इस महीने में रहने वाला सबसे कम तापमान है. रात भर हुई बारिश की वजह से शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे सुबह तेज हवा, बादल और कोहरा देखने को मिला. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ ने दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ तापमान में गिरावट ला दी है. इससे फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं.

गुरुवार को दर्ज किया गया अधिकतम तापमान पिछले 19 साल में इस महीने का सबसे कम तापमान है. इससे पहले 1 फरवरी, 2003 को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Weather Updates: मौसम का मिजाज बदला, अगले दो दिनों में इन राज्यों में बारिश के आसार, बर्फबारी बढ़ाएगी गलन

Advertisement

गुरुवार का अधिकतम तापमान पिछले 71 साल में महीने का चौथा सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. 1 फरवरी, 1970 को अधिकतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस महीने का सबसे कम अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड है. 21 फरवरी, 1954 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस महीने का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान है.

Advertisement

दिल्‍ली में कार में अकेले ड्राइविंग करने वालों को अब मास्‍क पहनने की जरूरत नहीं : सूत्र

गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहा. हालांकि बारिश के बावजूद, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम 4 बजे 321 था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article