संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने का मामला अब राजनीतिक मुद्दा बनता दिख रहा है. इस मामले को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर राजनीति हो रही है. दिल्ली में पत्रकारों से ममता बनर्जी ने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं. इसमें किसी का अपमान करने जैसा कुछ नहीं है. इसे लेकर सिर्फ राजनीति हो रही है. अगर राहुल गांधी ने अपने फोन से वीडियो नहीं बनाया होता तो शायद आप इसके बारे में जानते तक नहीं.
बता दें कि इस मामले को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताया था. उन्होंने उपराष्ट्रपति धनखड़ से फोन पर बात भी की थी. अब इस मामले को लेकर TMC सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. कल्याण बनर्जी ने ही उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री की थी. कल्याण बनर्जी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा सम्मान करता हूं. मेरा उनको ठेस पहुंचाने का कोई ईरादा नहीं था. जहां तक बात मिमिक्री की है तो ये तो एक कला है.
"पीएम मोदी ने भी की है मिमिक्री"
बनर्जी ने आगे कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि यह लोकसभा या राज्यसभा थी... एक नकली संसद चल रही थी. अगर उन्होंने इसे अपने ऊपर ले लिया है, तो मैं वास्तव में असहाय हूं. क्या वह वास्तव में राज्यसभा में इस तरह का व्यवहार करते हैं? उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014-2019 के दौरान लोकसभा में मिमिक्री में शामिल हुए थे.कल्याण बनर्जी ने कहा कि मिमिक्री सिर्फ मैंने नहीं की है. पिछले कार्यकाल (2014 से 2019) के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने भी मिमिक्री की थी. लेकिन उस दौरान तो किसी ने उसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया था.
दर्ज कराई गई शिकायत
संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के आरोप में एक अधिवक्ता ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने धनखड़ की नकल उतारी जिसकी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कड़ी निंदा की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल उतारे जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए.